scriptमुखर हुए विरोध के स्वर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला | Patrika News
जैसलमेर

मुखर हुए विरोध के स्वर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में गृह मंत्री की ओर से की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका।

जैसलमेरDec 20, 2024 / 08:54 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में गृह मंत्री की ओर से की गई टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह का पुतला फूंका। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि जिले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री का पुतला फूंका। कांग्रेस कार्यालय में एकत्र होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और अमर सागर गेट के आगे हनुमान चौराहा पर गांधी दर्शन के आग नारेबाजी करते हुए पुतला फूंंका। जिलाध्यक्ष तंवर ने कहा कि गृह मंत्री ओर से डॉ. अंबेडकर पर दिए ऐसे बयान पर भी प्रधानमंत्री और भाजपा पार्टी मूक दर्शक बन कर बैठे हैं। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख डॉ. भूपेंद्र बारूपाल ने आरोप लगाया कि सता के मद में बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को भूल रहे हैं। यह देश के दलित वर्ग का अपमान है। विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष तंवर के नेतृत्व में उप जिला प्रमुख डॉ. बारुपाल, सुमार खां कंधारी, जैसलमेर ब्लॉक अध्यक्ष कुंदन कुमावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र आचार्य, दुर्गा देवी पंवार, भोजी देवी, रूपचंद सोनी, मीठालाल मोहता आदि मौजूद थे।

Hindi News / Jaisalmer / मुखर हुए विरोध के स्वर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

ट्रेंडिंग वीडियो