सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जीएसटी काउंसिल बैठक को लेकर सीमावर्ती जैसलमेर शहर में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। शहर में डेढ़ दर्जन कारकेट बना गए हैं और जगह-जगह मार्गों पर बैरिकेड लगाए हैं। बैठक में भाग लेने के लिए अतिविशिष्ट और विभिन्न स्तरों की सुरक्षा प्राप्त अतिथियों के वाहनों की एयरपोर्ट से उनके निर्धारित होटलों तक पहुंचने के मार्ग में सुचारू यातायात का बंदोबस्त किया गया। बैठक के लिए जिले भर के अलावा बाहरी जिलों से भी पुलिस के अधिकारी व कार्मिकों को तैनात किया गया है। होटलों में लगाए गए हैं जैमर
- मेहमानों को शहर के चार होटलों में ठहराया गया है। ये सभी सितारा होटल्स हैं। जिनमें से एक में दोनों दिन बैठकों का दौर वहां स्थित बैंकवेट हॉल में चलेगा। जानकारी के अनुसार इन होटलों में सुरक्षा के लिहाज से जैमर लगाए गए हैं। जिससे काम करने वाले कार्मिकों के मोबाइल फोन तक नहीं चल पा रहे हैं।
- शहर के सभी दर्शनीय स्थलों पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। इनकी विशेष तौर पर साफ-सफाई करवाई गई है। बाहर से आए मेहमान इन स्थलों का अवलोकन करने पहुंच सकते हैं।
- स्वर्णनगरी के पार्किंग स्थलों को वाहनों से खाली करवाया हुआ है। दुर्ग के भीतरी भाग में जहां आम दिनों में चार पहिया वाहनों का जमघट लगा रहता है, वह पूरी तरह से खाली करवाया हुआ है।
- स्थानीय लोगों को जगह-जगह बैरिकेडिंग किए जाने से वाहनों को लम्बा रास्ता तय कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है।