scriptजैसलमेर में लगा अतिविशिष्ट मेहमानों का मेला | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में लगा अतिविशिष्ट मेहमानों का मेला

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में शुक्रवार से शुरू हुई और इसमें भाग लेने के लिए देश के केंद्र और तमाम राज्य सरकारों के आला नुमाइंदों की मौजूदगी होने से सीमा पर स्थित इस छोटे से शहर में मेला सा लग गया है।

जैसलमेरDec 20, 2024 / 08:34 pm

Deepak Vyas

jsm
जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक जैसलमेर में शुक्रवार से शुरू हुई और इसमें भाग लेने के लिए देश के केंद्र और तमाम राज्य सरकारों के आला नुमाइंदों की मौजूदगी होने से सीमा पर स्थित इस छोटे से शहर में मेला सा लग गया है। जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक के बाद एक भारत व राज्य सरकारों के विमानों की लेंडिंग हुई और उसमें केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से लेकर करीब आठ राज्यों के मुख्यमंत्री, अन्य राज्यों के वित्तमंत्री पहुंचे। एयरपोर्ट के बाहर उनका स्वागत करने के लिए प्रशासन व संबंधित राज्यों के अधिकारी आदि मौजूद रहे। बैठक में भाग लेने के लिए आए अधिकारियों आदि के साथ जयपुर और जोधपुर से अनेक लग्जरी कारें स्वर्णनगरी पहुंची है। सम मार्ग पर स्थित जिस होटल में जीएसटी काउंसिल की बैठक हो रही है, उसके दोनों तरफ सडक़ किनारे इन वाहनों का जमावड़ा लग गया है। प्रशासन की ओर से सम जाने वाले सैलानियों के वाहनों को रामगढ़ मार्ग से बड़ाबाग होते हुए भेजा गया। यह व्यवस्था अभी आगामी दो दिन और रहने वाली है और 22 दिसम्बर को सभी मेहमान यहां से विदा होंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जीएसटी काउंसिल बैठक को लेकर सीमावर्ती जैसलमेर शहर में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। शहर में डेढ़ दर्जन कारकेट बना गए हैं और जगह-जगह मार्गों पर बैरिकेड लगाए हैं। बैठक में भाग लेने के लिए अतिविशिष्ट और विभिन्न स्तरों की सुरक्षा प्राप्त अतिथियों के वाहनों की एयरपोर्ट से उनके निर्धारित होटलों तक पहुंचने के मार्ग में सुचारू यातायात का बंदोबस्त किया गया। बैठक के लिए जिले भर के अलावा बाहरी जिलों से भी पुलिस के अधिकारी व कार्मिकों को तैनात किया गया है।

होटलों में लगाए गए हैं जैमर

  • मेहमानों को शहर के चार होटलों में ठहराया गया है। ये सभी सितारा होटल्स हैं। जिनमें से एक में दोनों दिन बैठकों का दौर वहां स्थित बैंकवेट हॉल में चलेगा। जानकारी के अनुसार इन होटलों में सुरक्षा के लिहाज से जैमर लगाए गए हैं। जिससे काम करने वाले कार्मिकों के मोबाइल फोन तक नहीं चल पा रहे हैं।
  • शहर के सभी दर्शनीय स्थलों पर पुलिस का कड़ा बंदोबस्त किया गया है। इनकी विशेष तौर पर साफ-सफाई करवाई गई है। बाहर से आए मेहमान इन स्थलों का अवलोकन करने पहुंच सकते हैं।
  • स्वर्णनगरी के पार्किंग स्थलों को वाहनों से खाली करवाया हुआ है। दुर्ग के भीतरी भाग में जहां आम दिनों में चार पहिया वाहनों का जमघट लगा रहता है, वह पूरी तरह से खाली करवाया हुआ है।
  • स्थानीय लोगों को जगह-जगह बैरिकेडिंग किए जाने से वाहनों को लम्बा रास्ता तय कर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में लगा अतिविशिष्ट मेहमानों का मेला

ट्रेंडिंग वीडियो