scriptJaisalmer Video- पत्रिका अभियान- सोनार को बचाना है- सोनार दुर्ग के पर्यटन पर खतरे के बादल? | Jaisalmer Video- patrika campaign Sonar is to save - cloud of danger on the tour of Sonar Durg? | Patrika News
जैसलमेर

Jaisalmer Video- पत्रिका अभियान- सोनार को बचाना है- सोनार दुर्ग के पर्यटन पर खतरे के बादल?

-दुर्ग की होटलों-रेस्टोरेंट्स आदि को गाइड बुक में जगह नहीं-पर्यटन व्यवसायी बता रहे षड्यंत्र

जैसलमेरSep 07, 2017 / 11:46 am

jitendra changani

Jaisalmer patrika

देसी-विदेशी सैलानियों में सोनार दुर्ग के प्रति नजर आता है विशेष आकर्षण।

चंद्रशेखर व्यास.
जैसलमेर. जैसलमेर को पर्यटन क्षितिज पर मौजूदा स्थिति तक पहुंचाने में जिस निन्यानवें बुर्जों वाले सोनार दुर्ग का सबसे प्रमुख योगदान रहा है, आज उसी दुर्ग के अपने पर्यटन पर आशंकाओं के बादल मंडरा रहे हैं। दुनिया भर की गाइड बुक्स में सोनार दुर्ग पर बढ़ते भार व दुर्ग की नींवों में पानी के रिसाव संबंधी सामग्री के प्रकाशित होने के बाद विदेशी सैलानियों में लोकप्रिय गाइड बुक ‘लोनली प्लानेट’के ताजा संस्करण में दुर्ग की किसी होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट आदि का नाम शामिल नहीं किए जाने से दुर्ग के प्रति सैलानियों में भ्रांत धारणाएं पनपने की आशंका व्याप्त हो गई है। दुर्ग के पर्यटन व्यवसायी इसे ‘षड्यंत्र’करार दे रहे हैं। गौरतलब है कि दुर्ग के ऊपर वर्तमान में सैलानियों के लिए दो दर्जन से ज्यादा रहने के ठिकाने बने हुए हैं। जानकारों की मानें तो यही हाल रहा तो विदेषी सैलानी दुर्ग से किनारा करने लगेंगे।

ठहराव के लिए पहली पसंद रहा है दुर्ग
दुनिया में इतनी बड़ी रिहाइश वाले चंद किलों में शामिल सोनार दुर्ग की होटलों व गेस्ट हाउस में ठहरने के प्रति सैलानियों में आरंभ से विशेष आकर्षण रहा है। सैलानियों की आवक के चलते ही दुर्ग में एक के बाद एक रहने के ठिकाने विकसित हुए। विगत वर्षों के दौरान घरेलू सैलानी भी बड़ी संख्या में यहां की होटलों आदि में रुकते हैं। भारत में अमेरिका के राजदूत रहने के दौरान रॉबर्ट ब्लैकविल से लेकर योगगुरु रामदेव जैसी हस्तियां भी यहां मेहमान रह चुकी हैं। सैकड़ों साल पुरानी रिहाइश में कुछ दिन ठहरकर सैलानी खुद को भाग्यशाली समझते हैं, लेकिन अब मंजर बदल रहा है।
Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
तो क्या बढ़ रहा भार ?
कई गाइडबुक्स में यहां तक कहा गया कि, सोनार किले को संरक्षित रखने के लिए यहां नहीं ठहरा जाए। इसका सैलानियों में व्यापक प्रभाव भी देखा गया। इसके पीछे तर्क यह दिया जाता है कि सोनार दुर्ग पर विगत वर्षों के दौरान सीवरेज लाइन की विफलता और निर्माण कार्यों के आधिक्य ने भार बढ़ाने का काम किया। गाइड बुक्स में दुर्ग में बढ़ते आबादी भार का हवाला दिया जाता है, लेकिन यहां के पर्यटन व्यवसायियों का आरोप है कि पर्यटन से जुड़ा एक समूह किले के बारे में भ्रामक जानकारियां प्रकाशित करवा रहे हैं, जिससे किले का पर्यटन समाप्त हो तो उन्हें फायदा हो सके।
सुधारात्मक स्वर भी उठ रहे
दुर्ग के प्रति सैलानियों का मोहभंग न हो, इसके लिए पिछले कुछअर्से के दौरान यहां के पर्यटन व्यवसायियों के अलावा कई प्रबुद्धनिवासी व्यावसायिकरण में मर्यादा की पालना करने की वकालत भी कर रहे हैं। मसलन दुर्ग की दीवारों पर हैंडीक्राफ्ट व्यवसायियों की तरफ से अपने उत्पाद फैलाकर रखे जाने व मनमाने ढंग से केबिन व ठेले आदि लगाने से सैलानियों को फोटोग्राफी तक में दिक्कतें आती हैं। ऐसे ही तंग गलियों में रखे जाने वाले साइन बोर्ड भी अन्य लोगों के साथ सैलानियों के भ्रमण की राह का रोड़ा बना हुए हैं। सोशल मीडिया के मंच पर इन सब प्रवृत्तियों पर अंकुश लगाने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है।
 

Jaisalmer patrika
IMAGE CREDIT: patrika
फैक्ट फाइल –
-850 वर्ष से ज्यादा पुराना है जैसलमेर का सोनार दुर्ग
-3000 की आबादी निवास करती है किले के भीतर
-100 के करीब व्यावसायिक प्रतिष्ठान हो रहे संचालित
-5 लाख से ज्यादा सैलानी प्रतिवर्ष पहुंचते हैं सोनार दुर्ग
ठहराव के लिए सुरक्षित है दुर्ग
सोनार दुर्ग में सैलानियों के ठहरने के लिए सुरक्ष् िात स्थान बने हुए हैं, लेकिन कुछ लोग दुर्ग के पर्यटन को नाकाम करने का षड्यंत्र कर रहे हैं। नई सीवरेज लाइन से जल रिसाव की समस्या का भी लगभग समाधान हो गया है।
-चन्द्रशेखर श्रीपत, होटल व्यवसायी
मिस गाइड किए जा रहे सैलानी
सोनार दुर्ग में रुकने की इच्छा रखने वाले विदेषी सैलानियों को कईजने मिस गाइड करते है, जबकि दुर्ग में घूमते समय सैलानी कहते हैं कि उन्हें यहां स्पेन और फ्रांस के कलात्मक प्राचीन मोन्यूमेंट भ्रमण जैसी अनुभूति होती है।
-पदमसिंह, अध्यक्ष, टूरिस्ट गाइडवेलफेयर सोसायटी

Hindi News / Jaisalmer / Jaisalmer Video- पत्रिका अभियान- सोनार को बचाना है- सोनार दुर्ग के पर्यटन पर खतरे के बादल?

ट्रेंडिंग वीडियो