scriptसोलर प्लांट से लूट करने के दो आरोपी गिरफ्तार | Two accused arrested for robbing solar plant | Patrika News
जैसलमेर

सोलर प्लांट से लूट करने के दो आरोपी गिरफ्तार

-आरोपियों के कब्जे से लूट का माल व प्रयुक्त वाहन बरामद-सांकड़ा पुलिस की कार्रवाई

जैसलमेरJul 17, 2021 / 09:06 pm

Deepak Vyas

सोलर प्लांट से लूट करने के दो आरोपी गिरफ्तार

सोलर प्लांट से लूट करने के दो आरोपी गिरफ्तार

जैसलमेर. सांकड़ा पुलिस ने सोलर प्लांट से लूट करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल व प्रयुक्त वाहन भी बरामद किए हैं। गौरतलब है कि गत 27 जून को सिकन्दर अली पुत्र अहमददीन निवासी शिवपुरा, हाल एरिया मैनेजर मरुधरा सेक्योरिटी एजेन्सी ने रिपोर्ट पेश की थी कि बस प्लांट के भीतर कम्पनी कर्मचारियों को लाने जे जाने के लिए लगाई हुई है, लेकिन गत 27 जून को बस चालक ने कर्मचारियों को ऑफिस के सामने उतारकर गार्ड के मना करने के बावजूद बस अंदर ले जाकर कम्पनी का पड़ा माल भर दिया। जब गार्ड ने पीछे पहुंचकर हो हल्ला किया तो ड्राइवर व उनके तीन-चार साथी बस में माल भरकर बस को मैने गेट की तरफ लेकर भाग गए। जहां मैन गेट पर हमारे सुरक्षाकर्मियों ने बस रोककर चैंकिंग की। चैंकिंग के दौरान बस के अन्दर ट्रासफार्मर ऑयल के ड्रम और स्टींगिंग केबल कटटों में भरी हुई तथा कॉपर अर्थिगं स्टीप टुकडों में एवं अन्य कई सामान बस में भरा हुआ पाया गया। इस पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस पहुंचने के पहले ही एक गाडी में सवार मोतीसिह व अन्य चार-पांच लोग आए, जो लाठी व सरियों से लैस थे। वे जबरन बस को छुड़ाकर ले गए। बस को कुछ दूरी पर खड़ा करके चार-पांच अन्य गाडिय़ां बुलाकर उसमें लूट का सामान लोड करके लेकर भाग गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। हनुमानाराम उनि थानाधिकारी पुलिस सांकड़ा के नेतृत्व मे नीम्बदान सहायक उप निरीक्षक, हैड कांस्टेबल रूगपुरी, कांस्टेबल भोपालसिह, मूलदान, किशोर कुमार, जोगाराम की टीम गठित कर लगातार आरोपी की पतारसी की गई। तलाशी के दौरान गायड़सिह उर्फ मुलसिह पुत्र खींमसिह निवासी तैना व गायड़सिह पुत्र कानाराम निवासी लखासर को दस्तयाब कर पूछताछ की गई और गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफार्मर ऑयल के खाली ड्रम व तार के दो गड्ढ़े बरामद किए गए। घटना में प्रयुक्त वाहन बस को जब्त किया गया। प्रकरण में शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

Hindi News / Jaisalmer / सोलर प्लांट से लूट करने के दो आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो