डेडानसर मैदान में इस बार आतिशबाजी की 162 अस्थायी दुकानों को लाइसेंस
दिवाली के अवसर पर आतिशबाजी की बिक्री के लिए निर्धारित जैसलमेर के डेडानसर मैदान में इस बार 162 अस्थायी दुकानों को मंजूरी प्रदान की गई है।
दिवाली के अवसर पर आतिशबाजी की बिक्री के लिए निर्धारित जैसलमेर के डेडानसर मैदान में इस बार 162 अस्थायी दुकानों को मंजूरी प्रदान की गई है। प्रशासन की तरफ से 3 और 5 दिन के लिए लाइसेंस जारी किए जाने के बाद नगरपरिषद कार्यालय में अस्थायी दुकानों के लिए नम्बर का आवंटन किया गया। इसके बाद मंगलवार सुबह से दुकानदारों ने मैदान में लगाए गए टेंट में बनाई गई अस्थायी दुकानों में आतिशबाजी के आइटम्स सजाए। धनतेरस के दिन कई जने आतिशबाजी की खरीद करने डेडानसर मैदान पहुंचे। अब यहां आगामी दो-तीन दिनों ेमं हर बार की भांति पटाखों व रंगीन रोशनियों आदि की खरीद की जाएगी। इस साल दिवाली पर पटाखों के धमाके और रंग-बिरंगी आतिशबाजी के नजारे करने के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना होगा। पिछले साल की तुलना में ज्यादातर आइटम 25 से 35 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं। जानकारी के अनुसार कच्चे माल की कीमतों में अत्यधिक बढ़ोतरी, जीएसटी लागू होने के चलते थोक भाव में आतिशबाजी का माल करीब 30 से 40 प्रतिशत महंगा बेचा गया है। ऐसे में खुदरा रूप में बेचे जाने वाले पटाखों की कीमतों में बढ़ोतरी हो गई है।
Hindi News / Jaisalmer / डेडानसर मैदान में इस बार आतिशबाजी की 162 अस्थायी दुकानों को लाइसेंस