scriptमूंगफली की बोरियों से भरे ट्रक तीन दिन से खाली होने के इंतजार में, लगी दो किमी लम्बी कतार | Patrika News
जैसलमेर

मूंगफली की बोरियों से भरे ट्रक तीन दिन से खाली होने के इंतजार में, लगी दो किमी लम्बी कतार

सरकार की ओर से इन दिनों सरकारी दरों पर क्रय विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से मूंगफली की खरीद जा रही है।

जैसलमेरJan 24, 2025 / 09:27 pm

Deepak Vyas

jsm
सरकार की ओर से इन दिनों सरकारी दरों पर क्रय विक्रय सहकारी समितियों के माध्यम से मूंगफली की खरीद जा रही है। मूंगफली की खरीद के बाद राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के गोदामों में संग्रहण किया जा रहा है। कस्बे में राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम के गोदाम में पिछले कई दिनों से मूंगफली की बोरियों का संग्रहण किया जा रहा है। यहां बने गोदाम भर चुके हैं, फिर भी मूंगफली की बोरियों से भरे ट्रक मोहनगढ़ पहुंच रहे है। गत वर्ष 35 हजार बोरियों की क्षमता वाले दो गोदाम बनाए गए थे, जिसमें एक गोदाम को आरएसडब्ल्यूसी को सुपुर्द कर दिया गया था। जो तीन दिन पहले पूरा भर चुका था। गत तीन दिनों में मूंगफली की बोरियों से भरे 70 ट्रक पहुंच चुके है। यहां 36500 बोरियों की क्षमता वाले एक गोदाम खाली पड़ा है, लेकिन इसकी अभी तक प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिल पाई। ऐसे में गोदाम का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इन दिनों जवाहर नवोदय विद्यालय से लेकर वेयर हाउस तक लगभग डेढ़ से दो किमी तक मूंगफली की बोरियों से भरे ट्रकों की कतारें लग गई है। फलोदी, देचू से आ रहे ट्रक, एक ट्रक में मूंगफली की 600 बोरी की क्षमता
गत तीन दिनों में फलोदी, देचू, पोकरण, नाचना, सुल्ताना, पीटीएम, मेाहनगढ, चांदन सहित अन्य स्थानों से लगभग 70 ट्रक मोहनगढ़ के वेयर हाउस पहुंच चुके हैं और खाली होने का इंतजार कर रहे है। हर ट्रक में 600 के करीब मूंगफली की बोरियां भरी हुई है। वाहनों के खाली नहीं होने से वाहन चालक व खलासी काफी परेशान हो रहे है। वाहन चालक व खलासी इन वाहनों के पास ही खाना आदि बना रहे है।

जिम्मेदारों का तर्क- एक गोदाम खाली, सुपुर्द करने पर खाली करवाएंगे ट्रक

राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम जैसलमेर के प्रबंधक शुशांतसिंह का कहना है कि मोहनगढ़ के वेयर हाउस में पुराने सभी गोदाम भर चुके है। गत साल दो नए गोदाम बने थे। उसमें से भी एक गोदाम भर चुका है। एक गोदाम 36500 बोरियों की क्षमता का खाली है, जिसे अभी तक हमें सुपुर्द नहीं किया गया है। सुपुर्द करते ही मूंगफली की बोरियों से भरे ट्रकों को खाली करवा दिया जाएगा। वेयर हाउस में एक सौ से अधिक श्रमिक मौजूद है।

Hindi News / Jaisalmer / मूंगफली की बोरियों से भरे ट्रक तीन दिन से खाली होने के इंतजार में, लगी दो किमी लम्बी कतार

ट्रेंडिंग वीडियो