गत तीन दिनों में फलोदी, देचू, पोकरण, नाचना, सुल्ताना, पीटीएम, मेाहनगढ, चांदन सहित अन्य स्थानों से लगभग 70 ट्रक मोहनगढ़ के वेयर हाउस पहुंच चुके हैं और खाली होने का इंतजार कर रहे है। हर ट्रक में 600 के करीब मूंगफली की बोरियां भरी हुई है। वाहनों के खाली नहीं होने से वाहन चालक व खलासी काफी परेशान हो रहे है। वाहन चालक व खलासी इन वाहनों के पास ही खाना आदि बना रहे है।
जिम्मेदारों का तर्क- एक गोदाम खाली, सुपुर्द करने पर खाली करवाएंगे ट्रक
राजस्थान राज्य भण्डार व्यवस्था निगम जैसलमेर के प्रबंधक शुशांतसिंह का कहना है कि मोहनगढ़ के वेयर हाउस में पुराने सभी गोदाम भर चुके है। गत साल दो नए गोदाम बने थे। उसमें से भी एक गोदाम भर चुका है। एक गोदाम 36500 बोरियों की क्षमता का खाली है, जिसे अभी तक हमें सुपुर्द नहीं किया गया है। सुपुर्द करते ही मूंगफली की बोरियों से भरे ट्रकों को खाली करवा दिया जाएगा। वेयर हाउस में एक सौ से अधिक श्रमिक मौजूद है।