script1.50 करोड़ की लागत से 3 चौराहों के पुनर्निर्माण का काम शुरू | Patrika News
जैसलमेर

1.50 करोड़ की लागत से 3 चौराहों के पुनर्निर्माण का काम शुरू

स्वर्णनगरी में प्रमुख मार्गों पर डिवाइडर निर्माण के बाद नगरपरिषद की तरफ से 3 चौराहों के पुनर्निर्माण का काम शुरू करवा दिया गया है।

जैसलमेरJan 24, 2025 / 08:03 pm

Deepak Vyas

jsm news
स्वर्णनगरी में प्रमुख मार्गों पर डिवाइडर निर्माण के बाद नगरपरिषद की तरफ से 3 चौराहों के पुनर्निर्माण का काम शुरू करवा दिया गया है। इन पर करीब 1.50 करोड़ रुपए की लागत आएगी। प्रत्येक चौराहा पर 50-50 लाख रुपए खर्च किए जाने हैं। इसी तरह से अन्य चौराहों के लिए नगरपरिषद अब दुबारा टेंडर करेगी। समूची कवायद स्वर्णनगरी के मुख्य मार्गों के सौन्दर्यकरण के तहत की जा रही है। गौरतलब है कि नगरपरिषद ने दिसम्बर माह के दूसरे पखवाड़े में जैसलमेर में वस्तु एवं सेवा कर परिषद (जीएसटी) की 55वीं बैठक में होने वाली वीआइपी विजिट के मद्देनजर यह कार्य तब नहीं करवाया था, जिससे कि यातायात संबंधी अव्यवस्थाएं नहीं हो। गत अर्से जोधपुर व बाड़मेर मार्ग के आगाज स्थल पर बने स्वर्णनगरी चौराहा की रैलिंग को खोल दिया गया था। वर्तमान में बाड़मेर मार्ग की शुरुआती जगह पर अम्बेडकर पार्क के पास पूर्व में बने सर्किल को ध्वस्त कर दिया गया है और उससे थोड़ी दूरी पर गांधी कॉलोनी की तरफ जाने वाले मार्ग के आगे बने सर्किल जिसे सीमा सुरक्षा बल ने गोद लिया था, की रैलिंग को हटाते हुए थम्बलियां आदि हटाई गई। ऐसे में पहले नगरपरिषद की तरफ से जैसलमेरी पत्थरों से कलात्मक डिवाइडर निर्माण कार्य करवाया जा रहा है, जिस पर 4.50 करोड़ रुपए की लागत आ रही है। यह कार्य बाड़मेर चौराहा से एयरफोर्स सर्किल, एयरफोर्स सर्किल से हनुमान चौराहा, हनुमान चौराहा से मलका प्रोल तक और एयरफोर्स सर्किल से एयरफोर्स स्टेशन तक के मार्ग शामिल हैं।

ये चौराहे भी नए बनेंगे

नगरपरिषद की तरफ से गड़ीसर के ठीक सामने बने पं. श्रीकृष्ण श्रीमाली सर्किल के सौन्दर्यकरण का कार्य भी करवाया जाना है। पंचायत समिति सम कार्यालय के आगे बने सर्किल व सम मार्ग पर स्थित विजय स्तम्भ सर्किल का सौन्दर्यकरण नगर विकास न्यास की तरफ से करवाया जाना है। इसके लिए न्यास कार्रवाई करेगा। नगरपरिषद ने चौराहों के सौन्दर्यकरण की श्रृंखला में एयरफोर्स चौराहा व उससे आगे किशनसिंह भाटी बस स्टेंड चौराहा के नवनिर्माण के लिए भी टेंडर जारी किए थे, लेकिन किन्हीं कारणों से यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।

शहर का मुख्य मार्ग

  • जैसलमेर आने वाले प्रत्येक वीआइपी और पर्यटक के लिए रेलवे स्टेशन व बाड़मेर मार्ग से होकर शहर में प्रवेश और कहीं भी जाने के लिए यह सबसे प्रमुख मार्ग है।
  • इस मार्ग पर गड़ीसर सरोवर, नगरपरिषद कार्यालय, एयरफोर्स चौराहा है और आगे लगातार चलने पर हनुमान चौराहा आता है। लगभग सभी सैलानी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं।
  • इस मार्ग पर पूर्व में बने चौराहों के सौन्दर्यकरण की जरूरत लम्बे समय से महसूस की जाती रही है। पूर्व में बने सर्किलों में कई तकनीकी खामियां भी रही हैं।
-सर्किल यातायात व्यवस्था को प्रभावित करते रहे हैं। साथ ही पत्थर की रैलिंग के आए दिन क्षतिग्रस्त होने की समस्या भी सामने आती रही है।

पुन: होगी टेंडर प्रक्रिया

जैसलमेर शहर के प्रमुख मार्ग पर तीन सर्किलों के सौन्दर्यकरण का कार्य शुरू करवा दिया गया है। पहले ये कार्य जीएसटी परिषद बैठक के कारण रोका गया था। दो अन्य चौराहों के टेंडर की प्रक्रिया पुन: करवाई जानी है।
  • लजपालसिंह सोढ़ा, आयुक्त, नगरपरिषद जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / 1.50 करोड़ की लागत से 3 चौराहों के पुनर्निर्माण का काम शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो