scriptसेना के ट्रक में पीछे से घुसी कार, कार चालक घायल | Patrika News
जैसलमेर

सेना के ट्रक में पीछे से घुसी कार, कार चालक घायल

पोकरण क्षेत्र के लाठी गांव के पास शुक्रवार को करीब छह बजे सेना के ट्रक के पीछे आ रही कार टकरा जाने से कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जैसलमेरJan 24, 2025 / 08:05 pm

Deepak Vyas

jsm news
पोकरण क्षेत्र के लाठी गांव के पास शुक्रवार को करीब छह बजे सेना के ट्रक के पीछे आ रही कार टकरा जाने से कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना के तीन जवानों के भी मामूली चोटें आई। लाठी पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम करीब छह बजे सेना का एक ट्रक पोकरण की तरफ जा रहा था और उसके पीछे एक कार चल रही थी। लाठी से एक किलोमीटर दूर पोकरण की तरफ सेना के ट्रक से पीछे चल रही कार जाकर भिड़ गई, जिससे कार चालक चौमू थानाक्षेत्र के लवारन निवासी जसवंतसिंह पुत्र भीखसिंह के सिर में गंभीर चोट लगी। इसके साथ ही कार क्षतिग्रस्त हो गई। आगे चल रहा सेना का ट्रक असंतुलित होकर सड़क किनारे एक विद्युत पोल से टकरा गया। ट्रक के केबिन में बैठे सेना के जवान हरप्रीतसिंह, भास्कर स्वान व कुलदीप यादव को भी मामूली चोटें लगी। सूचना पर लाठी थानाधिकारी राजेश खदाव, सहायक उपनिरीक्षक किशनसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार चालक को लाठी अस्पताल पहुंचाया। यहां उसे उपचार के बाद पोकरण रैफर किया गया। जवानों को पास ही रेंज में स्थित सेना के अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।

Hindi News / Jaisalmer / सेना के ट्रक में पीछे से घुसी कार, कार चालक घायल

ट्रेंडिंग वीडियो