scriptपरिवहन कार्यालय का शुभारंभ समारोह स्थगित | Transport office's launch ceremony postponed | Patrika News
जैसलमेर

परिवहन कार्यालय का शुभारंभ समारोह स्थगित

परिवहन कार्यालय का शुभारंभ समारोह स्थगित

जैसलमेरAug 22, 2021 / 08:03 pm

Deepak Vyas

परिवहन कार्यालय का शुभारंभ समारोह स्थगित

परिवहन कार्यालय का शुभारंभ समारोह स्थगित

पोकरण. कस्बे के जैसलमेर रोड पर उरमूल परिसर के पीछे जिला परिवहन कार्यालय का शुभारंभ समारोह स्थगित कर दिया गया है। गौरतलब है कि पोकरण विधायक व राजस्थान सरकार में अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के प्रयासों से बजट के दौरान राज्य सरकार की ओर से पोकरण में जिला परिवहन कार्यालय की घोषणा की गई थी। घोषणा की अनुपालना में पोकरण में कार्यालय स्थापित कर दिया गया तथा सोमवार को शुभारंभ समारोह रखा गया था। जिसके लिए विभाग की ओर से यहां कार्यालय के आसपास सफाई करवाकर शामियाना लगाया गया था, लेकिन उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याणसिंह के निधन पर सरकार की ओर से दो दिन का राजकीय शोक घोषित करते हुए सभी कार्यक्रम व आयोजन स्थगित कर दिए गए। इसी कारण परिवहन विभाग कार्यालय का शुभारंभ समारोह भी स्थगित कर दिया गया है। जिला परिवहन अधिकारी टीकूराम ने बताया कि सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। आगामी दिनों में नई तिथि घोषित कर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

Hindi News / Jaisalmer / परिवहन कार्यालय का शुभारंभ समारोह स्थगित

ट्रेंडिंग वीडियो