scriptऑनलाइन फर्जी वेबसाइट बनाकर का रहा था पर्यटकों को भ्रमित | Patrika News
जैसलमेर

ऑनलाइन फर्जी वेबसाइट बनाकर का रहा था पर्यटकों को भ्रमित

ऑनलाइन फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों को भ्रमित करने का आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

जैसलमेरNov 10, 2024 / 08:51 pm

Deepak Vyas

jsm news
ऑनलाइन फर्जी वेबसाइट बनाकर पर्यटकों को भ्रमित करने का आरोपी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गौरतलब है कि विश्व विख्यात सम सेंड ड्यून्स पर लाखों देशी एवं विदेशी पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। सम क्षेत्र में कई रिर्सोट्स बने हुए है। पुलिस के अनुसार कुछ लोगों ने फर्जी वेबसाइट बनाकर गूगल पर लोकेशन डाल कर पर्यटकों को भ्रमित करने का प्रयास करने की जानकारी मिली थी। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत को कार्ययोजना बनाकर ऐसे तत्वो के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जैसलमेर वृत्ताधिकारी के सुपरविजन में रविवार को सम थाना प्रभारी ओम प्रकाश मय टीम ने ब्रिटिश व ईटली के पर्यटकों के साथ फर्जी बुकिंग कर धोखाधड़ी का प्रयास करने के आरोपी हसण खां पुत्र अजीज खां निवासी जाकब फकीर की ढाणी को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल हुकमाराम और कांस्टेबल मलकीतसिंह भी शामिल थे।

Hindi News / Jaisalmer / ऑनलाइन फर्जी वेबसाइट बनाकर का रहा था पर्यटकों को भ्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो