आज जैसलमेर व सम में यूं रहेगा यातायात
शहर से सम जाने का मार्ग जाने के लिए पूर्णतया खुला रहेगा तथा पर्यटक जैसलमेर से सम आराम से जा सकेंगे।- रात 8 बजे से रात्रि 1 बजे तक सम से शहर आने का मार्ग आवागमन के लिए पूर्णतया बंद रहेगा।
…तो होगी कार्रवाई
नव वर्ष पर शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, घुमावदार सडक़ों पर वाहन को धीरे चलाने, ओवरटेक नहीं करने, गति का ध्यान रखने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए आमजन से अपील की गई है। नियमों की पालना नहीं किए जाने पर जिला पुलिस की ओर से यातायात नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।-सुधीर चौधरी, पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर