scriptअलग-अलग मामलों में 22 जने गिरफ्तार, 24 वाहनों के काटे चालान | 22 people arrested in different cases, challans issued for 24 vehicles | Patrika News
जैसलमेर

अलग-अलग मामलों में 22 जने गिरफ्तार, 24 वाहनों के काटे चालान

पोकरण पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन हथबंदी के अंतर्गत मंगलवार रात 20 जनों और उत्पात मचाकर झगड़ा करने पर 2 जनों को गिरफ्तार किया गया।

जैसलमेरJan 01, 2025 / 08:20 pm

Deepak Vyas

jsm news
पोकरण पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन हथबंदी के अंतर्गत मंगलवार रात 20 जनों और उत्पात मचाकर झगड़ा करने पर 2 जनों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार नववर्ष पर शराब पीकर उत्पात मचाने, राहगीरों का रास्ता रोकने और आमजन को परेशान करने के विरुद्ध ऑपरेशन हथबंदी चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन के अंतर्गत मंगलवार रात पुलिस की ओर से कस्बे में गश्त की गई। इस दौरान शराब पीकर उत्पात मचाने, राहगीरों का रास्ता रोकने और आमजन को परेशान करने के आरोप में 20 जनों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह झगड़ा कर उत्पात मचाने के आरोप में 2 जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिन्हें बुधवार को जमानत पर रिहा किया गया।

24 वाहनों के काटे चालान

थानाधिकारी सोनी ने बताया कि नववर्ष के मौके पर मंगलवार की रात व बुधवार को दिनभर पुलिस की ओर से कस्बे मुख्य मार्गों, चौराहों आदि पर गश्त व नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान यातायात नियमों की पालना नहीं करने, कागजातों की कमी, अनुज्ञा पत्र नहीं होने, सीट बेल्ट व हेलमेट नहीं लगाने, क्षमता से अधिक सवारियां भरने सहित मोटरयान अधिनियम की पालना नहीं करने वाले 24 वाहनों के चालान काटे गए।

Hindi News / Jaisalmer / अलग-अलग मामलों में 22 जने गिरफ्तार, 24 वाहनों के काटे चालान

ट्रेंडिंग वीडियो