सूर्यदेव रहे मेहरबान, अधिकतम पारा 24.6 व न्यूनतम पारा 8.0
स्वर्णनगरी जैसलमेर में साल 2025 के पहले दिन मौसम की मेहरबानी रही। अच्छी धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली। मौसम विभाग ने बुधवार को अधिकतम तापमान 24.6 और न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया, जो एक दिन पहले बीते वर्ष के अंतिम दिन क्रमश: 24.0 और 7.8 डिग्री रहा था। जैसलमेर में हजारों की संख्या में आए सैलानियों के लिए सर्दी के तेवरों में नरमी के कारण भ्रमण में आसानी हो गई और वे खुशनुमा माहौल में घूमते दिखाई दिए। गत रात पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों ने भी बड़े उत्साह के साथ नए साल का अपने-अपने ढंग से जश्न मनाया और देर रात अपेक्षाकृत कम सर्दी होने से उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हुई।
1500 से ज्यादा आए सैलानी
जैसलमेर क्षेत्र में नया साल मनाने के लिए बीते दिन करीब 30 हजार सैलानियों के यहां आने का अनुमान लगाया जा रहा है वहीं नववर्ष का धूम धड़ाका शांत होने के बाद करीब 1500 नए सैलानी अपने परिवार व मित्रों आदि के साथ सुकून के साथ घूमने के उद्देश्य से साल के पहले दिन स्वर्णनगरी पहुंचे। सुबह के समय दर्शनीय स्थलों पर बहुत कम संख्या में पर्यटक नजर आ रहे थे लेकिन दिन चढऩे के साथ उनकी तादाद में भी बढ़ोतरी होती गई। दोपहर के समय सोनार दुर्ग और पटवा हवेलियों को देखने के लिए पर्यटकों का हुजूम नजर आया।
बधाइयों का आदान-प्रदान
बुधवार सुबह से लोगों के बीच नए साल की बधाइयों के आदान-प्रदान का सिलसिला शुरू हुआ। यह क्रम देर शाम तक चलता रहा। अधिकांश लोगों ने इसके लिए सोशल मीडिया के प्लेटफार्मों का इस्तेमाल किया तो कइयों ने मोबाइल कॉल कर अपने रिश्तेदारों व परिचितों आदि की कुशलक्षेम पूछी। आपस में मिलने पर लोगों ने नए साल के अवसर को मनाए जाने के अनुभव साझा किए। सरकारी कार्यालयों में भी साल के पहले दिन की खुमारी छाई रही। बाहरी अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में नया साल मनाने अपने शहर/गांवों में गए होने से कार्यालयों में ज्यादा रौनक नहीं दिखी।