जलापूर्ति ने बढ़ाई परेशानी
कस्बे के गुराणियों की गली में मंगलवार को नाली में जमा कचरे व मलबे के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो हो गया। कुछ ही देर में तेज बहाव के साथ गंदा पानी सडक़ पर बहने लगा। इस दौरान मोहल्ले में जलापूर्ति शुरू हो गई। कई घरों में नलों पर टोटियां नहीं होने तो कुछ घरों में टांके ओवरफ्लो हो जाने के कारण नाली में पानी का दबाव बढ़ गया। तेज बहाव के साथ गंदा पानी सडक़ पर बहने लगा। ऐसे में गुराणियों की गली में करीब 100 मीटर की सडक़ पूरी तरह से कीचड़ से सन गई, जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा तो यहां निवास कर रहे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया।
गड्ढ़ों से हादसे का भय
गंदा पानी व कीचड़ पूरी सडक़ पर जमा हो जाने के कारण क्षतिग्रस्त सडक़ में हुए गड्ढ़ों में कीचड़ भर गया। राजकीय अस्पताल व जोधपुर रोड सहित केन्द्रीय बस स्टैंड, एको की प्रोल जाने के लिए यही मार्ग है, जो व्यस्त होने से यहां दिन-रात आवाजाही लगी रहती है। ऐसे में गड्ढ़ों में भरे कीचड़ के कारण यहां हादसे की आशंका बढ़ गई। आए दिन यह स्थिति बन रही है, बावजूद इसके नगरपालिका की ओर से सफाई व्यवस्था सुधारने एवं कीचड़ की समस्या के समाधान को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही है।