नलकूप से अपहरण कर ले गए, गाड़ी मेंं भी तोडफ़ोड़
पोकरण क्षेत्र के लाठी गांव में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने एवं घर के आगे खड़ी जीप में तोडफ़ोड़ करने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
पोकरण क्षेत्र के लाठी गांव में एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने एवं घर के आगे खड़ी जीप में तोडफ़ोड़ करने पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। लाठी पुलिस के अनुसार गांव के भोमराज पुत्र श्रीराम नाई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसके भाई का नलकूप लाठी गांव की सरहद में स्थित है। सोमवार की रात करीब 11 बजे डेलासर निवासी आसामसिंह पुत्र भीमसिंह व लाठी निवासी गणपतराम पुत्र वासूराम नलकूप पर आए और उसके भाई के काश्तकार नरेन्द्र माली का अपहरण कर गाड़ी में डालकर दूर जंगल में ले गए। जंगल में उसके साथ मारपीट की। देर रात दोनों आरोपियों ने भोमराज के घर के आगे खड़ी एक जीप में भी तोडफ़ोड़ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
Hindi News / Jaisalmer / नलकूप से अपहरण कर ले गए, गाड़ी मेंं भी तोडफ़ोड़