script… फिर दो दिन बंद रहेगी जलापूर्ति, टॉवर की होगी मरम्मत | ... then water supply will remain closed for two days, | Patrika News
जैसलमेर

… फिर दो दिन बंद रहेगी जलापूर्ति, टॉवर की होगी मरम्मत

पोकरण क्षेत्र के अजासर गांव के पास गत दिनों तेज आंधी, तूफान के कारण टूटे विद्युत टॉवर की मरम्मत को लेकर दो दिन तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

जैसलमेरJun 29, 2024 / 07:53 pm

Deepak Vyas

jsm news letest
पोकरण क्षेत्र के अजासर गांव के पास गत दिनों तेज आंधी, तूफान के कारण टूटे विद्युत टॉवर की मरम्मत को लेकर दो दिन तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान दो दिन तक क्षेत्र की जलापूर्ति भी बाधित रहेगी। जानकारी के अनुसार पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा पेयजल लिफ्ट परियोजना के तहत नाचना हेड से अजासर, लोहारकी, रामदेवरा होते हुए पोकरण के बीलिया हेडवक्र्स तक बड़ी पाइपलाइन लगाई गई है। बीलिया हेडवक्र्स पर पानी को शुद्ध करने के बाद पोकरण व बालोतरा कस्बे के साथ ही 400 से अधिक गांवों में पांच लाख से अधिक की आबादी को जलापूर्ति की जाती है। गत 7 जून की रात तेज आंधी व तूफान का दौर चला। इस दौरान नाचना व अजासर गांव में स्थित परियोजना के पंप हाऊस पर जलापूर्ति के लिए लगे विद्युत के बड़े टॉवर में से अजासर गांव के पास एक लगा एक टॉवर टूटकर धराशायी हो गया था। जिसकेे बाद डिस्कॉम की ओर से अस्थायी रूप से विद्युत टॉवर लगाकर बिजली सुचारु की गई। करीब छह दिन बाद बिजली सुचारु होने पर जलापूर्ति शुरू की गई थी।

रहेगा विद्युत व्यवधान

परियोजना के अधिशासी अभियंता छत्राराम ने बताया कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता से सूचना मिली है कि 132 केवी पोकरण-अजासर लाइन पर प्रसारण निगम की ओर से टॉवर का इरेक्शन एवं मरम्मत कार्य करने के कारण रविवार व सोमवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह छह बजे से सोमवार की रात आठ बजे तक नाचना व अजासर स्थित परियोजना के पंपिंग स्टेशन पर बिजली बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान वृहद परियोजना पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाणा से जुड़े कस्बों, गांवों व ढाणियों में जल वितरण सामान्य से दो दिन तक बाधित होगा।

Hindi News/ Jaisalmer / … फिर दो दिन बंद रहेगी जलापूर्ति, टॉवर की होगी मरम्मत

ट्रेंडिंग वीडियो