scriptसैन्य क्षेत्र में पकड़े गए संदिग्ध की जेआइसी पूरी, पुलिस को किया सुपुर्द | The suspect caught in the military area a few days ago has been handed over to the police after completing the JIC | Patrika News
जैसलमेर

सैन्य क्षेत्र में पकड़े गए संदिग्ध की जेआइसी पूरी, पुलिस को किया सुपुर्द

पोकरण कस्बे के सैन्य क्षेत्र में गत दिनों पकड़े गए संदिग्ध से जेआइसी पूछताछ पूरी हो गई है। पुलिस संदिग्ध को तस्दीक के लिए मुंबई लेकर पहुंची।

जैसलमेरJan 12, 2025 / 07:47 pm

Deepak Vyas

jsm news
पोकरण कस्बे के सैन्य क्षेत्र में गत दिनों पकड़े गए संदिग्ध से जेआइसी पूछताछ पूरी हो गई है। पुलिस संदिग्ध को तस्दीक के लिए मुंबई लेकर पहुंची। गौरतलब है कि गत 6 जनवरी की रात एक संदिग्ध युवक बैग के साथ तारबंदी के नीचे से सैन्य क्षेत्र में प्रवेश कर गया था। सैन्य क्षेत्र में जवान ने उसे देखा तो मिलिट्री इंटेिलजेंस को सूचना दी। इंटेिलजेंस की टीम ने संदिग्ध को पकडक़र पूछताछ की तो उसने अपना नाम उत्तरप्रदेश के लखनऊ के नखाचोरा के अमीनाबाद निवासी हसीफ फरीदी उर्फ बबलू पुत्र मनोहर फरीदी बताया। साथ ही उसके पास से बैग, चार्जर, पेंट, शर्ट व रेल का टिकट मिला था। उसके पास कोई मोबाइल व संदिग्ध सामान और पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला। टीम ने पूछताछ के बाद संदिग्ध को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने भी उससे पूछताछ की और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर संदिग्ध को संयुक्त जांच कमेटी जेआइसी को सुपुर्द कर दिया था।

मुंबई लेकर पहुंची पुलिस, कर रही तस्दीक

जेआइसी की पूछताछ के बाद संदिग्ध को पुन: पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने संदिग्ध की मुंबई में तस्दीक करवाने के लिए पोकरण थानाधिकारी को निर्देश दिए। जिस पर संदिग्ध को पोकरण पुलिस थाने लाया गया। हेड कांस्टेबल रोहित पालीवाल के नेतृत्व में गठित टीम संदिग्ध को लेकर रविवार को मुंबई पहुंची। यहां संदिग्ध के बताए अनुसार उसे मुंबई के थाणे जिले के नयानगर पुलिस थाना क्षेत्र के मीरा रोड फातिहा अस्पताल के पास ले जाया गया। नयानगर पुलिस के सहयोग से यहां उसकी व उसके परिवारजनों की तस्दीक की जा रही है। पुलिस टीम ने बताया कि उसके कथनानुसार यदि पता व अन्य जानकारियां सही पाई जाती है तो उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Hindi News / Jaisalmer / सैन्य क्षेत्र में पकड़े गए संदिग्ध की जेआइसी पूरी, पुलिस को किया सुपुर्द

ट्रेंडिंग वीडियो