scriptजैसलमेर में शीतलहर के मद्देनजर आठवीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी | In view of the cold wave, students up to class VIII are on leave | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में शीतलहर के मद्देनजर आठवीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी

जैसलमेर जिले में शीतलहर के प्रभाव एवं सर्दी के सितम को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों, गैर सरकारी विद्यालयों तथा प्ले स्कूलों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक अध्य्यनरत विद्यार्थियों को शीतलहर से बचाव एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर सभी विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।

जैसलमेरJan 12, 2025 / 08:03 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर जिले में शीतलहर के प्रभाव एवं सर्दी के सितम को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों, गैर सरकारी विद्यालयों तथा प्ले स्कूलों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 वीं तक अध्य्यनरत विद्यार्थियों को शीतलहर से बचाव एवं उनके बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर सभी विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है। जिले के सम्पूर्ण सरकारी विद्यालयों व गैर सरकारी विद्यालयों के साथ प्ले विद्यालयों में भी कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 13 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है। विद्यालय के शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कार्मिक अपने निर्धारित पूर्ववत विभागीय समयानुसार स्कूल में अपनी उपस्थिति देना सुनिश्चित करेंगे। राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में शीतलहर के मद्देनजर आठवीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो