दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज, खारिया में सेना के दस्ते ने जिंदा बम डिफ्यूज किया
जैसलमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित खारिया गांव क्षेत्र में सेना के दस्ते ने एक जीवित बम को डिफ्यूज किया।
जैसलमेर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में अवस्थित खारिया गांव क्षेत्र में सेना के दस्ते ने एक जीवित बम को डिफ्यूज किया। डिफ्यूज किए जाने के दौरान बम में जोरदार आवाज के साथ धमाका हुआ और इसकी आवाज दूर तक सुनी गई। जानकारी के अनुसार सेना की कोणार्क कोर के बम निरोधक दस्ते ने इस बम को डिफ्यूज किया है। इस बम की जानकारी गत 23 अक्टूबर को ग्रामीणों ने पुलिस और सीमा सुरक्षा बल को दी थी। उन्होंने बताया कि एक चरवाहे को सुनसान इलाके में बमनुमा वस्तु नजर आई। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि यह जीवित बम है और उसके बारे में बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। सेना के दस्ते ने मिट्टी के बीच बम को रख कर उसे सुरक्षित रखा गया और बम को तारों के साथ जोड़ कर उसे रिमोट के माध्यम से ब्लास्ट कर दिया।
Hindi News / Jaisalmer / दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज, खारिया में सेना के दस्ते ने जिंदा बम डिफ्यूज किया