जैसलमेर

तहसीलदारी से बदसलूकी, राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार

तहसीलदार के साथ बदसलूकी व राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जैसलमेरJan 14, 2025 / 09:19 pm

Deepak Vyas

तहसीलदार के साथ बदसलूकी व राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि गत 11 जनवरी को सम तहसीलदार गजानंद मीणा ने एक रिपोर्ट पेश की कि ग्राम लखमणो की बस्ती के धोरों के पास अवैध पैरासिलिंग व पैरा मोटररिंग की रोकथाम के लिए वह और भू-अभिलेख निरीक्षक सम, ड्राइवर के साथ राजकीय वाहन के साथ खड़े थे। इस दौरान धोरों के पास दो पैरा मोटर उडऩे लगे, तब राजकीय वाहन के साथ उन्होंने पीछा किया तो चालक पैरा मोटर से नीचे उतरकर पास ही रिसोर्ट में लेकर भागे। उन्होंने भागकर मोटर की छतरियों को पकड़ लिया व सरकारी वाहन मे रखने लगे। इस दौरान रिसोर्ट का स्टाफ व मानवेन्द्रसिंह, बसंत खां आदि ने उनके साथ बदलसूकी और पत्थर उठाकर मारने का भी प्रयास किया। वे सरकारी वाहन मे से पैरा मोटर की छतरियां छीनकर ले गए। रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। सम थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी बसंत खां पुत्र मौचारे खां निवासी लखमणों की बस्ती को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया। मामले की जांंच अभी जारी है।

Hindi News / Jaisalmer / तहसीलदारी से बदसलूकी, राजकार्य में बाधा पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.