scriptजमीन पर गिरी बिजली की लाइनों की चपेट आई बकरियों की मौत | Patrika News
जैसलमेर

जमीन पर गिरी बिजली की लाइनों की चपेट आई बकरियों की मौत

सीमावर्ती गमनेवाला के निकट जमीन पर गिरी बिजली की हाइटेंशन तार प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने कई बकरियों की मौत हो गई।

जैसलमेरJan 14, 2025 / 09:25 pm

Deepak Vyas

jsm
सीमावर्ती गमनेवाला के निकट जमीन पर गिरी बिजली की हाइटेंशन तार प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने कई बकरियों की मौत हो गई। इस संबंध में गोरधनसिंह पुत्र खेतसिंह निवासी नेतसी ने पुलिस थाना रामगढ़ में रिपोर्ट पेश कर बताया कि पशु पालन पर आश्रित गोरधनसिंह, नारायणसिंह, मदनसिंह, धारसिंह, लालसिंह आदि मायथी तला पर स्थायी रूप से निवास करते है। गमनेवाला से विद्युत निगम की 11 केवी लाइन आ रही हैं, जिसकी तारें टूट कर नीचे गिरने से आस पास के क्षेत्र में विद्युत करंट फैल हुआ हैं। करंट लगने से करीब आधा दर्जन बकरियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने और पशुपालकों को हुए पशुधन के नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।

Hindi News / Jaisalmer / जमीन पर गिरी बिजली की लाइनों की चपेट आई बकरियों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो