जैसलमेर

भाइयों के झगड़े में पुत्र-पुत्री को डाला था टांके में, पत्नी के बयान पर मामला दर्ज

फलसूंड क्षेत्र के करणीनगर गांव में रविवार को दो भाइयों के आपसी झगड़े के बाद पत्नी के पर्चा बयान के आधार पर उसके मासूम पुत्र की हत्या और पुत्री की हत्या के प्रयास में उसके पति के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।

जैसलमेरJan 20, 2025 / 08:41 pm

Deepak Vyas

फलसूंड क्षेत्र के करणीनगर गांव में रविवार को दो भाइयों के आपसी झगड़े के बाद पत्नी के पर्चा बयान के आधार पर उसके मासूम पुत्र की हत्या और पुत्री की हत्या के प्रयास में उसके पति के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज किया गया है। फलसूंड थानाधिकारी ओमाराम के अनुसार बांधेवा के करणीनगर निवासी नज्जु पत्नी चैनाराम मेघवाल ने सोमवार को कस्बे के राजकीय जिला चिकित्सालय में पर्चा बयान में बताया कि उसके पति चैनाराम व जेठ खंगारराम के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। रविवार को दोपहर बाद दोनोंं भाइयों में आपस में विवाद हुआ, जिस पर उसके पति चैनाराम ने आवेश में आकर अपने परिवार को खत्म करने का निर्णय लिया। वह घर पर आया और 18 माह की पुत्री डिंपल व 6 माह के मासूम पुत्र महावीर को लेकर घर के पास ही टांके में डाल दिया। साथ ही उसके साथ भी झगड़ा कर मारने के लिए दौड़ा। इसी दौरान उसके पति का भाई भूराराम भागकर आया और उसे छुड़ाया। परिवार के लोगों ने टांके से महावीर व डिंपल को टांके से बाहर निकालकर बांधेवा अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें रैफर कर दिया। पोकरण अस्पताल में चिकित्सकों ने महावीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि डिंपल का उपचार किया गया।

आरोपी को किया गिरफ्तार

सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। साथ ही पोकरण अस्पताल पहुंचकर मासूम के शव को मार्चरी में रखवाया और मृतक की मां से घटना के बारे में जानकारी ली। पुलिस ने रविवार रात ही आरोपी पिता चैनाराम को दस्तयाब किया। साथ ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मृतक की मां के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की और सोमवार को दोपहर बाद चैनाराम को बेटे की हत्या करने और बेटी की हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

Hindi News / Jaisalmer / भाइयों के झगड़े में पुत्र-पुत्री को डाला था टांके में, पत्नी के बयान पर मामला दर्ज

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.