जैसलमेर

1008 घड़े जल चढ़ाकर किया शिव का अभिषेक, रही श्रद्धालुओं की भीड़

श्रावण माह के दौरान शिव मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कस्बे के सालमसागर तालाब के घाट पर स्थित हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार पर वर्षों पुराना शिव मंदिर स्थित है।

जैसलमेरAug 12, 2024 / 07:49 pm

Deepak Vyas

श्रावण माह के दौरान शिव मंदिरों में कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कस्बे के सालमसागर तालाब के घाट पर स्थित हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार पर वर्षों पुराना शिव मंदिर स्थित है। पूर्व में यह मंदिर छोटा ही था, जिसका गत दिनों जीर्णोद्धार करवाया गया। सोमवार को सुबह आचार्य पं. मुकेश ओझा के सानिध्य में यजमान कृष्णकुमार व्यास ने भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदीश्वर की पूजा-अर्चना की। दोपहर में कस्बे के वेदपाठी पंडितों की ओर से यजुर्वेद मंत्रोच्चार के साथ रुद्राभिषेक किया। इस दौरान यजुर्वेद मंत्रोच्चार से मंदिर सहित आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। मंदिर में दिन भर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। यहां आए श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर 1008 घड़े जल चढ़ाकर अभिषेक किया। शाम को आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

यहां भी सहस्त्रघट व रुद्राभिषेक

कस्बे के जटावास में भोमियाजी मंदिर परिसर में स्थित शिव मंदिर भी सहस्त्रघट व रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। आचार्य पंडित महावीर ओझा के सानिध्य में यजमान छोटूलाल माली ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद वेदपाठी पंडितों की ओर से रुद्राभिषेक का पाठ किया गया। साथ ही यहां आए श्रद्धालुओं ने 1008 घड़े जल शिवलिंग पर चढ़ाकर क्षेत्र में अमन, चैन, खुशहाली, अच्छी बारिश की कामना की। शाम को आरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया।

Hindi News / Jaisalmer / 1008 घड़े जल चढ़ाकर किया शिव का अभिषेक, रही श्रद्धालुओं की भीड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.