जैसलमेर

एनएच 11 पर रोड लाइटें बंद,अंधेरे में डूबा रहता है हाइवे,जिम्मेदार मौन

रामदेवरा गांव से होकर निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -11 पर स्थित मुख्य मार्ग पर लगी रोड लाइटें गत कई दिनों से बंद होने के कारण राहगीरों, वाहन चालकों व रामदेवरा जाने वाले पदयात्रियों को परेशानी हो रही है।

जैसलमेरJan 20, 2025 / 08:53 pm

Deepak Vyas

रामदेवरा गांव से होकर निकल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -11 पर स्थित मुख्य मार्ग पर लगी रोड लाइटें गत कई दिनों से बंद होने के कारण राहगीरों, वाहन चालकों व रामदेवरा जाने वाले पदयात्रियों को परेशानी हो रही है। गौरतलब है कि रामदेवरा गांव में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से एनएच- 11 की सडक़ के ऊपर पुलिया बनाकर उसके दोनो तरफ डिवाइडर का निर्माण करवाकर रोड लाइटें लगाई गई है। ये लाइटें गत कई दिनों से बंद पड़ी है। गौरतलब है कि सडक़ किनारे ही घनी आबादी निवास करती है तथा बड़ी संख्या में दुकानें भी स्थित है। रात में अंधेरा हो जाने के कारण लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही कई बार सडक़ पर बैठे पशुओं के अंधेरे में दिखाई नहीं देने पर वाहनों से भिड़ंत हो जाने की आशंका भी बनी रहती है। अंधेरे के कारण गड्ढ़े या पत्थर से भी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।

हकीकत: अंधेरे में वाहन चालक भटक जाते है रास्ते

रामदेवरा गांव में लोकदेवता बाबा रामदेव की समाधि के दर्शनों के लिए प्रतिदिन सैंकड़ों श्रद्धालु पहुंच रहे है। इनमें से अधिकांश श्रद्धालु वाहन लेकर आते है । हाइवे से होकर रामदेवरा में आते हैं। हाइवे की रोड लाइटें बंद होने के कारण इन यात्रियों को भी रात के समय गांव के भीतर आने के दौरान परेशानी हो रही है। एनएच- 11 पर अधिकांश समय रोड लाइट बंद रहती है। हाईवे पर आवारा पशुओं का भी जमावड़ा होने के चलते वाहनों के अंधेरे में उनसे टकराकर हादसा होने की आशंका रहती हैं। इसके अलावा रात में क्षेत्र में चोरियां होने की भी आशंका बनी रहती हैं। इस संबंध में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी शैलेन्द्रसिंह का कहना है कि हाइवे की बंद रोड लाइट की जानकारी संबधित ठेकेदार से लेकर उसे रोड लाइट बंद चालू करने के लिए पाबंद किया जाएगा।

Hindi News / Jaisalmer / एनएच 11 पर रोड लाइटें बंद,अंधेरे में डूबा रहता है हाइवे,जिम्मेदार मौन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.