scriptमां के प्रेमी ने नाबालिग बेटी के साथ की दरिंदगी की कोशिश, विरोध किया तो प्राइवेट पार्ट में डाल दिया गर्म तेल | rajasthan Mother lover tried to molest minor daughter jaisalmer when she protested he poured hot oil on her private parts | Patrika News
जैसलमेर

मां के प्रेमी ने नाबालिग बेटी के साथ की दरिंदगी की कोशिश, विरोध किया तो प्राइवेट पार्ट में डाल दिया गर्म तेल

राजस्थान में मां के प्रेमी ने नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी करने की कोशिश की। जब नाबालिग ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके प्राइवेट पार्ट में गर्म तेल डाल दिया।

जैसलमेरJul 13, 2024 / 02:29 pm

Lokendra Sainger

Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर जिले से नाबालिग बालिका के प्राइवेट पार्ट में गर्म खोलता तेल डालकर उसे प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। नाबालिग ने बाल कल्याण समिति की काउंसलिंग में अपना दर्द बयां किया। जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र की एक महिला हरियाणा के एक युवक के साथ करीब 8 वर्ष से रह रही है। महिला की दो बेटियां व एक बेटा है, वहीं युवक के दो बेटे है। पीड़ित बालिका का आरोप है कि गत 14 जून को उसकी मां के साथ रहने वाले उक्त युवक ने उसके साथ बदसलूकी करने का प्रयास किया।
नाबालिग ने इसका विरोध किया तो दरिंदे ने मारपीट की और प्राइवेट पार्ट में गर्म खोलता तेल डालकर प्रताड़ित किया। बालिका के अनुसार जब उसने यह बात अपनी मां को बताई तो उसने चुप रहने को कहा। पीड़ित बालिका ने उसे दो दिन कमरे में बंद रखने का भी आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें

अनंत अंबानी की ‘शाही शादी’ में भी दिखा रविंद्र सिंह भाटी का जलवा, जानकर हर कोई हो रहा हैरान

जब बालिका की पीड़ा बढ़ी तो उसकी मां उसे अस्पताल लेकर आई और उपचार करवाया। बालिका ने घर से बाहर आकर एक यातायातकर्मी को अपनी पीड़ा सुनाई, जिसने उसे जैसलमेर शहर कोतवाली पहुंचाया, जहां पुलिस ने बालिका से मारपीट का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद पीड़ित बालिका को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मुकेश व्यास के अनुसार बालिका की शिकायत पर पुलिस को पत्र प्रेषित कर मामला दर्ज करने को कहा गया है। उधर, महिला थाना पुलिस के अनुसार बालिका के बयान लेने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Jaisalmer / मां के प्रेमी ने नाबालिग बेटी के साथ की दरिंदगी की कोशिश, विरोध किया तो प्राइवेट पार्ट में डाल दिया गर्म तेल

ट्रेंडिंग वीडियो