scriptचिकित्सा संस्थानों के जैविक अपशिष्ट का समुचित तरीके से करें निस्तारण: डॉ. चौधरी | Properly dispose of organic waste of medical institutions: Dr. Chaudha | Patrika News
जैसलमेर

चिकित्सा संस्थानों के जैविक अपशिष्ट का समुचित तरीके से करें निस्तारण: डॉ. चौधरी

-अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

जैसलमेरJan 06, 2021 / 08:14 pm

Deepak Vyas

चिकित्सा संस्थानों के जैविक अपशिष्ट का समुचित तरीके से करें निस्तारण: डॉ. चौधरी

चिकित्सा संस्थानों के जैविक अपशिष्ट का समुचित तरीके से करें निस्तारण: डॉ. चौधरी

जैसलमेर. शहर के स्वास्थ्य भवन स्थित सभागार में मंगलवार को जैविक अपशिष्ट प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी की अध्यक्षता में किया गया। प्रशिक्षण में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) डॉ. आरपी गर्ग जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ. बीएल बुनकर, जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू, समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, परमसुख सैनी व जिले के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने बताया कि चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा संस्थानों के जैविक अपशिष्ट का समुचित तरीके से निस्तारण तथा संक्रमण नियंत्रण के विभिन्न उपायों की पालना करवाएं। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सा संस्थानों के प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र जोधपुर से प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नवीनीकरण अथवा नवीन प्रमाण पत्र जारी करवाने की कार्यवाही समय पर पूर्ण करने को कहा। प्रशिक्षण में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. एमडी सोनी ने पॉवर पॉइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से अपशिष्ट प्रबंधन के विभिन्न चरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Hindi News / Jaisalmer / चिकित्सा संस्थानों के जैविक अपशिष्ट का समुचित तरीके से करें निस्तारण: डॉ. चौधरी

ट्रेंडिंग वीडियो