पत्रिका रक्षा कवच अभियान- साइबर ठगों के झांसे में न आए, सतर्कता जरूरी
मोहनगढ़ कस्बे के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय में पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों को साइबर ठगी व उससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
मोहनगढ़ कस्बे के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय में पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत विद्यालय के विद्यार्थियों को साइबर ठगी व उससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य सरोज सैनी, एसएमसी सदस्य कमलसिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ अध्यापक हरूराम, अध्यापक नरपतराम, मोनिका, शालिनी आदि मौजूद रहे। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्य सरोज सेनी, अध्यापक हरू राम, नरपत राम ने अपराध से बचने की सरल व प्रभावी तकनीकों, आपात सि्थति से निपटने के तरीकों व साइबर ठगी से बचने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने एआइ तकनीक के फायदों व नुकसान के बारे में भी बताया, साथ ही मोबाइल से आने वाली अनजान कॉल, ओटीपी आदि को अन्य के साथ साझा नहीं करने, किसी भी कॉल की पूरी जानकारी प्राप्त कर उस पर कदम उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि घर में अकेले होने पर भी सतर्कता बरतना जरूरी है। अपने घर के आस पास कोई अनजान व्यक्ति बार बार नजर आए तो उसकी सूचना अपने परिजनों व पुलिस को दें और अनजान कॉल आने पर उसकी सूचना भी पुलिस को देनी चाहिए। अपनी सुरक्षा अपने हाथ है। जागरुक रहकर किसी बड़ी धोखाधड़ी से बचा जा सकता है।
Hindi News / Jaisalmer / पत्रिका रक्षा कवच अभियान- साइबर ठगों के झांसे में न आए, सतर्कता जरूरी