पुलिस के पैर पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा था हिस्ट्रीशीटर, थाइलैंड की लड़की को मारी थी गोली, VIDEO हुआ वायरल
Udaipur Crime: मामला करीब एक महीने पहले थाईलैंड की एक महिला को गोली मारने से जुड़ा हुआ है, जिसकी तफ्तीश करते हुए पुलिस हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर के ठिकाने पर पहुंची थी।
Udaipur Crime News: घुटनों के बल एक दबंग हिस्ट्रीशीटर और राजस्थान पुलिस का खौफ। सीसीटीवी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है। वीडियो उदयपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई का बताया जा रहा है, जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर को थानेदार साहब के पांव पकड़कर गिड़गिड़ाते साफ तौर पर देखा जा सकता है।
मामला करीब एक महीने पहले थाईलैंड की एक युवती को गोली मारने से जुड़ा हुआ है, जिसकी तफ्तीश करते हुए पुलिस हिस्ट्रीशीटर राहुल गुर्जर के ठिकाने पर पहुंची थी। राहुल को गिरफ्तार करने के दौरान वो राजस्थान पुलिस के सामने घुटनों के बल राहत की गुहार में गिड़गिड़ाता नजर आया।
30 सेकण्ड के इस वीडियो से साफ है कि राजस्थान पुलिस का इकबाल अभी भी कायम है। पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश भी है कि कानून के आगे किसी की नहीं चलती।
शराब पार्टी के दौरान की थी छेड़खानी
गौरतलब है कि नवंबर महीने में उदयपुर शहर के सुखेर थाना क्षेत्र स्थित होटल में शराब पार्टी के दौरान विदेशी युवती ने होटल में अपने साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध किया तो हिस्ट्रीशीटर ने उसे गोली मार दी थी। बता दें कि चित्रकूट नगर स्थित एक होटल में पार्टी के दौरान उसने युवती से छेड़छाड़ की तो युवती ने विरोध जताया। बचाव में युवती ने उसे काटा और नोंच दिया।
अस्पताल के बाहर छोड़कर भागे
इससे गुस्साए राहुल ने अपने बैग से पिस्टल निकालकर युवती को गोली मार दी थी। घटना के बाद राहुल के तीन साथी युवती को घायल अवस्था में एक निजी अस्पताल के बाहर छोड़ भागे थे।
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने आरोपियों की तलाश के लिए चार टीमें गठित की। जिन्होंने जिस होटल में युवती ठहरी, जहां गई और हॉस्पिटल के साथ ही अन्य स्थानों के करीब 60 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले।