मंत्री की अनुशंसा पर सभापति ने की छीपा समाज मैरिज हॉल के लिए 40 लाख रूपए की घोषणा
-मुस्लिम छीपा समाज की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन
मंत्री की अनुशंसा पर सभापति ने की छीपा समाज मैरिज हॉल के लिए 40 लाख रूपए की घोषणा
जैसलमेर. शहर के गांधी कॉलोनी स्थित छीपा समाज के नवरे में शनिवार को सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छीपा समाज द्वारा केबीनेट मंत्री शाले मोहम्मद सहित गणमान्य लोगों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री ने समाज के नवरे में मैरिज हॉल होने की आवश्यकता महसूस करते हुए नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला से अनुशंषा की, जिस पर नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने कार्यक्रम में ही मुस्लिम छीपा समाज के नवरे में 40 लाख रूपए के मैरिज हॉल की घोषणा कर दी। उपस्थित समाज बंधुओं ने केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद व नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला का आभार जताया।
आज के समय में शिक्षा ही सबसे बड़ी उपलब्धि
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री शाले मोहम्मद ने लगातार सामाजिक सरोकार करने व एक दूसरे की मदद करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आज के समय में वास्तविक धनी वहीं व्यक्ति है, जिसकी संतान पढ़ कर एक अच्छा मुकाम हासिल करे। मंत्री ने छीपा समाज के होनहार बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इनका हुआ अभिनंदन
मुस्लिम छीपा समाज की ओर से केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद के साथ ही नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, कांग्रेस नेता अमरदीन फकीर, पिण्डवाडा अधिशाषी अधिकारी दीन मोहम्मद, उपसभापति खीमसिंह, रहीमबक्स अब्दुल सतार, पार्षद सिकंदर, जहुर आलम, किशनघाट सरपंच कल्याणाराम माली, हजूरी समाज अध्यक्ष अर्जुनसिंह परिहार, छोटू खान कंधारी व जिलापरिषद सदस्य कान भारती को सम्मानित किया। कार्यक्रम में छीपा समाज के अध्यक्ष हाजी इलियास, अहमद खान, सुल्तान अली, मोहम्मद हनीफ, रहीमबक्स, यासीन अली, मौसम अली, इमदाद हुसैन, अब्दुल रजाक व साजिद अली सहित कई समाजबंधु उपस्थित रहे।
Hindi News / Jaisalmer / मंत्री की अनुशंसा पर सभापति ने की छीपा समाज मैरिज हॉल के लिए 40 लाख रूपए की घोषणा