– 1 मई को जारी की रैंकिंग, 13 लक्ष्यों के आधार पर निर्धारित
जैसलमेर•May 02, 2023 / 08:11 pm•
Deepak Vyas
सरहदी जिले में परमाणु नगरी प्रथम, प्रदेश में 15वें नंबर पर
पोकरण. शिक्षा विभाग की ओर से शाला दर्पण की 1 मई को जारी हुई रैंकिंग में पोकरण ब्लॉक ने जिले में प्रथम और प्रदेश में 15वां स्थान हासिल किया। गौरतलब है कि सरहदी जिला एवं ब्लॉक क्षेत्र शाला दर्पण की रैंकिंग में लगभग पीछे की रहते थे। इस वर्ष अधिकारियों की मॉनीटरिंग एवं शिक्षकों के प्रयास से रैंकिंग में सुधार से खुशी नजर आ रही है। जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से शाला दर्पण पर कुल 13 लक्ष्य दिए गए है। जिनके आधार पर ब्लॉक की रैंकिंग तय की जाती है। इनमें आरकेएसएमबीके एप, गार्गी पुरस्कार, कुल औसत उपस्थिति, पुस्तकालय से पुस्तकों का वितरण, बोर्ड स्टार रेटिंग, कुल नामांकन प्रतिशत वृद्धि, उजियारी पंचायत, जनाधार प्रमाणीकरण, ज्ञान संकल्प पोर्टल, पीटीएम बैठक उपस्थिति, एसएमसी बैठक, आइसीटी लैब, खेल मैदान शामिल है। इन सभी बिंदुओं को आधार बनाकर प्रतिमाह किए गए कार्यों के अनुसार अंक दिए जाते है और रैकिंग का निर्धारण होता है।
दुर्गम क्षेत्र, संसाधनों की कमी
शिक्षा विभाग की ओर से विभिन्न बिंदुओं को माध्यम बनाते हुए इस बार की गई रैंकिंग में पोकरण ब्लॉक ने प्रथम स्थान हासिल किया है। साथ ही प्रदेशभर में 15वें पायदान पर जगह बनाई है। जबकि सरहदी जिले के परमाणु नगरी का ग्रामीण क्षेत्र दुर्गम एवं विकट भौगोलिक परिस्थितियों के बीच स्थित है। इसके साथ ही सुदूर गांवों व ढाणियों में स्थित विद्यालयों में संसाधनों की भी कमी है। बावजूद इसके यह रैंकिंग हासिल करना किसी चुनौती से कम नहीं है।
68.78 स्कॉर किया अर्जित
शाला दर्पण प्रकोष्ठ की ओर से 1 मई को रैंकिंग का स्कोर जारी किया है। इसमें पोकरण ब्लॉक ने 68.78 स्कोर प्राप्त किया है, जिससे पोकरण ब्लॉक जैसलमेर जिले में प्रथम एवं पूरे राजस्थान में 15वें स्थान पर रहा है। जिससे जिले का नाम रोशन हुआ है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने खुशी जताते हुए ब्लॉक क्षेत्र के शिक्षकों एवं कार्मिकों को बधाई देकर हौसला अफजाई की है।
1 दिन में 2 लाख राशि एकत्रित
ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से भामाशाहों से विद्यालयों में सहयोग के लिए राशि एकत्रित की गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी के आह्वान पर विद्यालयों में 1 दिन राशि संग्रहण के लिए रखा गया। इस दौरान ब्लॉक के विद्यालयों में 1 ही दिन में 2 लाख 4 हजार 498 रुपए की राशि प्राप्त हुई।
ये रही ब्लॉक्स की स्थिति
ब्लॉक स्कॉर
पोकरण 68.78
भणियाणा 66.06
जैसलमेर 61.46
मोहनगढ़ 60.65
फतेहगढ़ 59.65
नाचना 43.67
सम 38.54
Hindi News / Jaisalmer / सरहदी जिले में परमाणु नगरी प्रथम, प्रदेश में 15वें नंबर पर