सोनार दुर्ग स्थित जिनालयों में वार्षिक ध्वजा आरोहित, दिखा उत्साह-उल्लास
जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग में स्थापित 8 जिनालयों के शिखर पर कार्तिक सुदी पंचमी को जैन ट्रस्ट जैसलमेर के तत्वावधान में वार्षिक ध्वजा आरोहित की गई।
जैसलमेर के ऐतिहासिक सोनार दुर्ग में स्थापित 8 जिनालयों के शिखर पर कार्तिक सुदी पंचमी को जैन ट्रस्ट जैसलमेर के तत्वावधान में वार्षिक ध्वजा आरोहित की गई। प्रवक्ता पवन कोठारी ने बताया कि वार्षिक ध्वजा का लाभ तुलसीदेवी बच्छराज दोलाजी भंसाली परिवार हाड़ेचा की तरफ से हरकचंद सोभागदेवी, चंपालाल इंदु, मिलापचंद कमला एवं शांतिलाल मंजू भंसाली ने लिया। लाभार्थी परिवार की ओर से कार्तिक सुदी चतुर्थी को जिनालय में स्थापित सभी प्रतिमाओं का अठारह अभिषेक कर शुद्धिकरण किया गया। रात्रि में गोविंद एंड पार्टी घाणेराव की ओर से भक्ति संध्या में परमात्मा के भजनों की प्रस्तुति दी गई। ज्ञान पंचमी को प्रात: नमिनाथ जिनालय में अष्टप्रकारी पूजा कर लाभार्थी परिवार सकल जैन संघ जैसलमेर के साथ ध्वजाओं को मस्तक पर धारण कर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए जैसलमेर दुर्ग पहुंचे। मार्ग में संघ की ओर से पुष्प एवं अक्षत से ध्वजाओं को वधाया गया। दुर्ग स्थित चिंतामणि पाŸवनाथ भगवान जिनालय में विधिकारक सुनील भाई की ओर से स्नात्र पूजा एवं सत्रहभेदी पूजन करवाया गया। सत्रह भेदी पूजन में ध्वज पूजा का विधान आने पर लाभार्थी परिवार की ओर से ध्वजाओं को मस्तक पर धारण कर परमात्मा पाŸवनाथ भगवान की तीन प्रदक्षिणा दी गई। सकल संघ की ओर से ध्वजाओं का पूजन किया गया। विजय मुहूर्त में जिनालयों के सभी शिखरों पर पुण्याहाम प्रीहंताम के नाद के साथ भंसाली परिवार हाड़ेचा की ओर से ध्वजाएं आरोहित की गई। सत्रहभेदी पूजन के बाद 108 दीपक की आरती, मंगल दीपक एवं शांतिकलश कर विश्व मंगल की कामना की गई। वार्षिक चढ़ावों का लाभ तुलसीदेवी बच्छराज दोलाजी भंसाली, धवलचंद छगनलाल कानूगो, टीकूदेवी चुन्नीलाल सिंघवी, दिनेश दुलीचंद बुरड़, सीतादेवी मफतलाल शाह, बांकीदेवी कालूराम बोगडिय़ा, पंखी देवी, मंजू ताराचंद गोठवाली आदि परिवारों ने लिया। भंसाली परिवार हाड़ेचा की ओर से चिंतामणि पाŸवनाथ भगवान को चांदी के आभूषण अर्पित किए। इस अवसर पर क्षेत्रीय सभा अध्यक्ष महेंद्र भाई बाफना, मंत्री विजयसिंह जैन, ट्रस्टी मनोज राखेचा, अनिल भाई शाह नवसारी, ओमप्रकाश सिंघवी इंदौर, लक्ष्मी राखेचा आदि ने भी सहभागिता की।
Hindi News / Jaisalmer / सोनार दुर्ग स्थित जिनालयों में वार्षिक ध्वजा आरोहित, दिखा उत्साह-उल्लास