scriptरेत के समंदर में मची नववर्ष-2025 की धूम | Patrika News
जैसलमेर

रेत के समंदर में मची नववर्ष-2025 की धूम

गोल्डनसिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर और यहां से 42 किलोमीटर दूर धोरां धरती सम सेंड ड्यून्स पर नए वर्ष 2025 का देश-दुनिया के हजारों सैलानियों ने बाहें फैला कर स्वागत किया।

जैसलमेरDec 31, 2024 / 08:48 pm

Deepak Vyas

jsm news
गोल्डनसिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर और यहां से 42 किलोमीटर दूर धोरां धरती सम सेंड ड्यून्स पर नए वर्ष 2025 का देश-दुनिया के हजारों सैलानियों ने बाहें फैला कर स्वागत किया। सम में रेत के समंदर में साल की अंतिम शाम का सूरज जैसे-जैसे समाता गया, वहां मौजूद सैलानियों व स्थानीय बाशिंदों का नए साल के जश्न का जोश परवान चढ़ता नजर आया। उसके बाद रिसोट्र्स में राजस्थानी गीत-संगीत और नृत्य की त्रिवेणी बही। इसके साथ ही हिंदी और पंजाबी के पॉप सॉन्ग्स व अंग्रेजी सहित स्पेनिश आदि विदेशी भाषाओं के गीतों की धुनों पर युवाओं ने थिरकते हुए जाते हुए वर्ष को विदाई दी और नए साल का स्वागत किया। मखमली रेत पर शाम से रात के जवां होने तक सर्दी भी असर दिखाने लगी थी, लेकिन जश्न मनाने वाले लोगों के उत्साह में कमी आने की बजाए और बढ़ोतरी ही हुई। जैसलमेर में नए साल का जश्न मनाने के लिए लगभग 25 से 30 हजार सैलानी जुटे, जिनमें अधिकांश राजस्थान के विभिन्न जिलों के साथ पड़ोसी गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र आदि राज्यों के लोग शामिल रहे। यूरोपियन देशों के विदेशी मेहमान भी खास तौर पर नया साल मनाने जैसलमेर पहुंचे। उनकी अधिकांश मौजूदगी जैसलमेर व सम मार्ग स्थित बड़ी होटलों में रही।

परोसे गए विविध व्यंजन

नववर्ष की महफिलों में होटल्स और रिसोट्र्स में राजस्थानी और देश के अन्य प्रांतों के साथ इटालियन, चाइनीज, कॉन्टीनेटल आदि लजीज व्यंजनों की पूरी श्रृंखलाएं परोसी गई। सैलानियों ने शाम से लेकर मध्यरात्रि तक उनका लुत्फ उठाया। होटलों और रिसोट्र्स में इस मौके पर विशेष पैकेज के इंतजाम किए गए। जिनकी कीमत प्रति युगल 3000 से 35 हजार तक रखी गई। सितारा होटलों में बाहरी कलाकारों और म्यूजिकल बैंड्स को आमंत्रित किया गया था। रात 12 बजे रंगीन आतिशबाजी के साथ पूरा वातावरण हैप्पी न्यू ईयर के शोर से गूंज उठा।

Hindi News / Jaisalmer / रेत के समंदर में मची नववर्ष-2025 की धूम

ट्रेंडिंग वीडियो