पोकरण. क्षेत्र के माड़वा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक अशोक ने बताया कि शिविर का संचालन समुदाय की अवधारणा बनाकर किया जा रहा है। समाजोपयोगी शिविर में आजाद, लक्ष्मीबाई, विवेकानंद, भगतसिंह, सुभाषचंद्र बोस व महाराणा प्रताप समुदाय बनाए गए है। इस दौरान विद्यालय परिसर, टांके, कचरा पात्र की सफाई की गई तथ ट्री-गार्ड के रंग रोगन कर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए। पिरामल फाउण्डेशन की गांधी फैलो अरिषा परवेज ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और समाजसेवा के कार्य करने की बात कही।