scriptभारत भ्रमण पर निकली चौपड़ा पहुंची पोकरण,किया स्वागत | Neetu Chaupada reached Pokhran on a tour of India | Patrika News
जैसलमेर

भारत भ्रमण पर निकली चौपड़ा पहुंची पोकरण,किया स्वागत

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आमजन को जागरुक करने के लिए भारत भ्रमण पर निकली नीतू चौपड़ा शुक्रवार को पोकरण पहुंची।

जैसलमेरNov 29, 2019 / 06:48 pm

Deepak Vyas

Neetu Chaupada reached Pokhran on a tour of India

भारत भ्रमण पर निकली चौपड़ा पहुंची पोकरण,किया स्वागत

जैसलमेर/पोकरण. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आमजन को जागरुक करने के लिए भारत भ्रमण पर निकली नीतू चौपड़ा शुक्रवार को पोकरण पहुंची। गौरतलब है कि नीतू चौपड़ा आमजन को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए स्कूटी पर भारत भ्रमण कर रही है। चौपड़ा 920 किमी की यात्रा कर जैसलमेर से पोकरण पहुंची। पोकरण डेंटल हॉस्पिटल में सहायक निदेशक डॉ.मरियम मेहर, डॉ.सुशीला चौधरी, दिव्या जोशी ने मालाएं पहनाकर चौपड़ा का स्वागत किया। उन्होंने चौपड़ा के पहल की सराहना की। चौपड़ा ने उन्हें आमजन को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर जागरुक करने की बात कही।
हुई प्रतियोगिताएं
पोकरण. क्षेत्र के माड़वा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक अशोक ने बताया कि शिविर का संचालन समुदाय की अवधारणा बनाकर किया जा रहा है। समाजोपयोगी शिविर में आजाद, लक्ष्मीबाई, विवेकानंद, भगतसिंह, सुभाषचंद्र बोस व महाराणा प्रताप समुदाय बनाए गए है। इस दौरान विद्यालय परिसर, टांके, कचरा पात्र की सफाई की गई तथ ट्री-गार्ड के रंग रोगन कर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए गए। पिरामल फाउण्डेशन की गांधी फैलो अरिषा परवेज ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और समाजसेवा के कार्य करने की बात कही।

Hindi News / Jaisalmer / भारत भ्रमण पर निकली चौपड़ा पहुंची पोकरण,किया स्वागत

ट्रेंडिंग वीडियो