बारिश के मौसम में बिजली के पोल से दूर रहने की सलाह
बरसात के बाद गली-मोहल्लों सहित अन्य स्थानों पर पानी जमा हो जाता है, जिसकी वजह से बिजली के पोल आदि पानी से घिर जाते है। वहीं नमी के चलते बिजली के पोल के अलावा बिजली के तारों से टकराने वाले पेड़ पौधों में करंट प्रवाहित होने लगता है। ऐसे में ग्रामीण अनजाने में पेड़ पौधों व बिजली के पोल को छू लेते है। जिससे ग्रामीण करंट की चपेट में आ जाते है। बरसात के मौसम में ग्रामीणों को बिजली के करंट से बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है। यह कहना है विद्युत निगम के सहायक अभियंता त्रिवेन्द्र कुमार का। बारिश के मौसम में ग्रामीणों को बिजली के पोल, ट्रांसफॉर्मर आदि से दूर रहना चाहिए। जाने अनजाने में बरसात के दौरान बिजली के तारों व पोल आदि को छूना नहीं चाहिए। कहीं पर बिजली के तार के टूटने, बिजली के पोल के गिरने की िस्थति में विद्युत निगम को सूचना जरूर देवें। किसी भी पोल आदि में करंट आने की जानकारी भी विद्युत निगम के कार्मिकों को जरूर देवें। इन सावधानियों से बड़ी घटनाओं से बचा जा सकता है।