scriptशराब की दुकान में लगाई आग, चुराए रुपए | Patrika News
जैसलमेर

शराब की दुकान में लगाई आग, चुराए रुपए

पोकरण कस्बे में फलसूंड रोड पर स्थित शराब की दुकान में मंगलवार की मध्यरात्रि बाद आए कुछ लोगों ने घुसकर पिस्तोल की नोंक पर धमकी देकर 40 हजार रुपए छीन लिए और आग लगा दी।

जैसलमेरDec 18, 2024 / 08:33 pm

Deepak Vyas

jsm news
पोकरण कस्बे में फलसूंड रोड पर स्थित शराब की दुकान में मंगलवार की मध्यरात्रि बाद आए कुछ लोगों ने घुसकर पिस्तोल की नोंक पर धमकी देकर 40 हजार रुपए छीन लिए और आग लगा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू किया। इस संबंध में मामला भी दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार नागौर जिले के पांचौड़ी थानाक्षेत्र के तांतवास हाल कस्बे के भवानीपुरा निवासी दलपतसिंह पुत्र मदनसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह वार्ड संख्या 5 की फलसूंड रोड स्थित शराब की दुकान में सैल्समेन है। यह दुकान लापूंदड़ा निवासी लीलाकंवर पत्नी धनसिंह के नाम से है। यहां एक वर्ष पूर्व टेपू निवासी भोमसिंह पुत्र पदमसिंह सेल्समेन था और झगड़ा करने के कारण उसे निकाल दिया था। करीब 20 दिन पूर्व से भोमसिंह लगातार उसे फोन कर धमकियां दे रहा था और गाली-गलौच कर रहा था। 30 नवंबर को वह जबरदस्ती दुकान में घुसा और शराब की 2 बोतलें लेकर चला गया एवं जान से मारने की धमकियां देकर प्रतिमाह 5 लाख रुपए देने की बात कही व शराब की दुकान को आग से जलाने की धमकी दी। 17 दिसंबर मंगलवार की शाम शराब की दुकान बंद कर वह व नवतला निवासी अर्जुनसिंह दुकान के अंदर ही सो गए। मध्यरात्रि बाद करीब 1 बजे भोमसिंह यहां आया और जोर-जोर से शटर बजाया एवं आवाज लगाकर उन्हें बाहर निकलने, अन्यथा दुकान के साथ जलाने की बात कही। जब वे बाहर निकले तो भोमसिंह के पास पेट्रोल की बोतल व पिस्तौल थी। साथ ही यहां एक गाड़ी खड़ी थी, जिसमें 4-5 जने सवार थे, जो आग लगाने की बात कह रहे थे। भोमसिंह पिस्तौल दिखाकर धमकी देते हुए दुकान में घुसा और करीब 40 हजार रुपए छीन लिए। साथ ही दुकान में पेट्रोल छिडक़कर आग लगा दी। उसके ऊपर भी पेट्रोल छिडक़कर आग लगाने का प्रयास किया तो वे डर से भाग गए। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

टला बड़ा हादसा

आग लगाने के बाद आरोपी भाग गए। सूचना मिलते ही कुछ ही मिनटों में थानाधिकारी जयकिशन सोनी व हेड कांस्टेबल रामसिंह पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने पानी व रेत डालकर आग पर काबू किया। पुलिस बल ने अपनी गाड़ी में रखे पानी के कैम्पर और पास ही होटल पर रखी मटकियों से पानी लाकर आग बुझाई। आग पर काबू कर लिए जाने से बड़ा हादसा टल गया।

Hindi News / Jaisalmer / शराब की दुकान में लगाई आग, चुराए रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो