scriptसब तरफ खुला-खुला: शहर का बदल गया नजारा | Patrika News
जैसलमेर

सब तरफ खुला-खुला: शहर का बदल गया नजारा

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक के लिए स्वर्णनगरी जैसलमेर को एक तरफ दुल्हन की तरह सजाया गया है तो दूसरी ओर शहर के मुख्य मार्गों विशेषकर पार्किंग स्थलों का नजारा पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया।

जैसलमेरDec 18, 2024 / 08:23 pm

Deepak Vyas

jsm news
जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक के लिए स्वर्णनगरी जैसलमेर को एक तरफ दुल्हन की तरह सजाया गया है तो दूसरी ओर शहर के मुख्य मार्गों विशेषकर पार्किंग स्थलों का नजारा पूरी तरह से बदला हुआ नजर आया। रोजमर्रा में जहां स्थानीय व पर्यटकों के वाहनों से लेकर तिपहिया वाहनों से ये स्थल अटे हुए नजर आते हैं, बुधवार को वे कोरोना की पहली लहर के दौरान लगाए गए लॉकडाउन की भांति खुले-खुले दिखाई दिए। इसका नतीजा यह रहा कि ऐतिहासिक सोनार दुर्ग के आगे हमेशा टैक्सियों की चिल्ल-पौं से पूरा वातावरण ध्वनि प्रदूषण से गुंजायमान रहता है, वहां सैलानी बहुत तसल्ली से पैदल आवाजाही कर रहे थे। दुर्ग के प्रवेश द्वार से महज 100 मीटर की दूरी पर बनी किला पार्किंग जो पूरी रिंग रोड तक फैली रहती है, वहां एक भी वाहन नहीं खड़ा करवाया गया। वाहनों को स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया। टैक्सियों को गोपा चौक तक नहीं आने दिया गया। इससे स्थानीय लोगों के साथ सैलानियों को खूब राहत मिली। हालांकि यह राहत चार दिन की चांदनी जैसी ही बताई जा रही है क्योंकि 19 से 21 दिसम्बर तक जीएसटी काउंसिल की बैठक होनी है।

बड़ी तादाद में आएंगे मेहमान

जीएसटी काउंसिल की बहुप्रतीक्षित बैठक में भाग लेने के लिए 250 से ज्यादा विशिष्ट और अतिविशिष्ट मेहमान जैसलमेर आने वाले हैं। उनके आगमन का सिलसिला गुरुवार से शुरू हो जाएगा। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी। उनके अलावा इसमें कई राज्यों के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री व आला अधिकारी जैसलमेर आ रहे हैं। स्वर्णनगरी में एक साथ इतने बड़े माननीयों के जमावड़े को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासन व पुलिस बेड़े की तरफ से सभी जरूरी व्यवस्थाओं पर विगत दिनों से ध्यान केंद्रित किया हुआ है। बैठक के लिए आने वाले सैलानी निश्चित रूप से जैसलमेर के दर्शनीय स्थलों की सैर भी करेंगे। यही कारण है कि सभी पर्यटन स्थलों की खैर-खबर भी अच्छे से ली जा रही है।

कोई कसर नहीं छोड़ रहे

  • मुख्य सडक़ों को चमकाने का दौर तो पिछले दिनों से जारी ही है। पत्थर के नए डिवाइडरों के निर्माण का काम बला की फुर्ती से करवाया जा रहा है तो जहां पुराने डिवाइडर हैं, उनका रंग-रोगन किया जा रहा है।
  • उन पर लाइटों की लडिय़ों को लगाए जाने से वे रात के समय चमचमा रही हैं।
  • बैठक में भाग लेने के लिए आने वाले मेहमानों के ठहराव के लिए शहर की सितारों होटलों के साथ सरकारी विश्राम गृहों को काम में लिया जाएगा। काउंसिल की 21 तारीख की मुख्य बैठक विजय स्तम्भ के पास सम मार्ग पर स्थित होटल में आयोजित करवाई जाएगी।
  • सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ कई विभागों के अफसरों व कार्मिकों को भी इस मेगा इवेंट के आयोजन को सफलतापूर्वक पूरा करने के काम में लगाया गया है।
  • अधिकारियों को इस संबंध में अलग-अलग समितियों में शामिल किया गया है। वे सभी सौंपे गए दायित्वों की पूर्ति में जुटे हैं। किसी अन्य कार्य के लिए उनसे सम्पर्क करने वालों को एक ही जवाब मिलता है, जीएसटी की बैठक के बाद चर्चा करेंगे।
    हमारे लिए गौरव की बात
    जीएसटी काउंसिल की बैठक का आयोजन जैसलमेर में होना जैसलमेर के साथ राजस्थान के लिए गौरव की बात है। इसमें भाग लेने के लिए आने वाले महानुभाव यादगार अनुभव लेकर जाएं, इसके लिए व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। स्वच्छता, सौन्दर्यकरण, सुरक्षा व यातायात व्यवस्थाओं पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।
  • प्रताप सिंह, जिला कलक्टर, जैसलमेर

Hindi News / Jaisalmer / सब तरफ खुला-खुला: शहर का बदल गया नजारा

ट्रेंडिंग वीडियो