जैसलमेर के तीन क्रिकेटर टी-20 राज्य टीम में
-आल इण्डिया चैम्पियनशिप ट्रॉफी आगरा में खेल रहे केबिनेट मंत्री ने दी शुभकामनाएं
जैसलमेर के तीन क्रिकेटर टी-20 राज्य टीम में
जैसलमेर. खेल अधिकारी रह चुके लक्ष्मणसिंह तंवर के मार्गदर्शन में जिला टी-20 क्रिकेट ेएसोसिएशन की ओर से पहली बार जिले से तीन टी-20 क्रिकेट युवा खिलाडिय़ों को राज्य की टीम में खेलने का अवसर प्रदान किया। एसोसिएशन सचिव चन्दनसिंह भाटी ने बताया की प्रतियोगिता आगरा में आयोजित हो रही हैं, जिसमे राजस्थान की टी-20 क्रिकेट टीम भाग ले रही हैं। जैसलमेर एसोसिएशन अध्यक्ष अब्दुल्ला फकीर के निर्देशन में जैसलमेर से तीन टी ट्वेंटी क्रिकेटर रोहित सोलंकी, दुष्यंत योगी और सुरेंद्र सोलंकी का चयन किया गया था। जैसलमेर के तीनों खिलाड़ी आगरा में चल रही चैम्पियन ट्रॉफी में खेल रहे जैसलमेर के खिलाडिय़ों के लिए कि तीन खिलाडी एक साथ राज्य की टीम में खेल रहे हैं। राज्य सरकार में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने तीनों खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं प्रेषित की, इसके लिए जिला टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अब्दुल्ला फकीर, सचिव चंदनसिंह भाटी और कोषाध्यक्ष मंजीत सिसोदिया की ओर से लक्ष्मणसिंह तंवर के मार्ग दर्शन में सार्थक प्रयास किए गए। सचिव भाटी ने बताया कि जिले की क्रिकेट प्रतिभाएं टी-ट्वेंटी संघ के साथ जुड़े उन्हें हर सम्भव प्रयास कर खेलने के अवसर प्रदान करेंगे।
Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर के तीन क्रिकेटर टी-20 राज्य टीम में