scriptJAISALMER NEWS- सोनार दुर्ग प्रोल में जमी ऐसी रंगत कि देखने के साथ सुनने वाले भी हो गए.. | In Sonar Durg Prol, there was such a color that became visible to the | Patrika News
जैसलमेर

JAISALMER NEWS- सोनार दुर्ग प्रोल में जमी ऐसी रंगत कि देखने के साथ सुनने वाले भी हो गए..

कलाकारों ने बिखेरी स्वर लहरियां, बेटी की मां का बहुमान

जैसलमेरApr 01, 2018 / 12:11 pm

jitendra changani

Jaisalmer patrika

Patrika news

– राजस्थान स्थापना दिवस पर सोनार दुर्ग के अखेप्रोल में हुई सांस्कृतिक संध्या
– बेटी बचाने-बेटी पढ़ाने का दिया संदेश
जैसलमेर . राजस्थान स्थापना दिवस समारोह पर जिला प्रशासन, पर्यटन व जैसलमेर विकास समिति के तत्वावधान में सोनार दुर्ग के अखेप्रोल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ। इसमें जिले के लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक स्वर लहरियां बिखेर दर्शकों का मनमोह लिया। इस दौरान बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर कार्यक्रम के तहत बेटियों की माताओं का बहुमान किया गया।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति कविता खत्री, जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना, जिला एवं सेंशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जय नारायण, पूर्व महारानी राजेश्वरी राजलक्ष्मी, युवराज चेतन्यराजसिंह तथा तारा भाटी के आतिथ्य में कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में 400 से माताएं जनके केवल बेटियांं ही हैं और उन्होंने अपनी बेटियों को बेटों के बराबर दर्जा देकर लाड़-दुलार से संस्कारित किया उन्हें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का दुपट्टा पहना व बैज लगा कर प्रमाण-पत्र एवं श्रीफल भेंट कर बहुमान किया।
जिला कलक्टर मीना ने कहा कि नारी शक्ति जब बेटियों को बचाने और पढ़ाने का संकल्प ले लेगी तो आने वाले समय में समाज उत्तरोतर विकास करेगा।
खूब जमी सांस्कृतिक सांझ
सांस्कृतिक संध्या में ख्यातनाम लोक कलाकार थानेखां जानरा व उनकी टीम ने ‘केसरिया बालम आओनी पधारो म्हारे देस’ स्वागत गीत से शुरुआत की। मूलसागर के अन्तरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लोक कलाकार तगाराम भील ने अलगोजे पर राजस्थानी लोकसंगीत की प्रस्तुति दी। रामगढ़ के उदाराम ने अग्नि तराजू नृत्य किया। वहीं लोक कलाकार लालूखां एण्ड पार्टी ने घूमर गीत प्रस्तुत किया। कुमारी अक्षिता ने बेटियों से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किया। इस पर नगरपरिषद सभापति खत्री ने उसे 2100 रुपए नकद पुरस्कार दिया। कुमारी कविता भाटी ने बेटी की ‘मां’ पर गीत प्रस्तुत किया। अंत में किरण भाटी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
विजेता टीमों को किया पुरस्कृत
स्थापना दिवस को लेकर हुई परम्परागत खेलकूद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में कब्बड्डी, रस्सा-कस्शी, सतोलिया तथा महिला वर्ग में कबड््डी, रस्सा-कस्शी, सतोलिया व रुमाल झपट्टा के विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। ‘मां तुझे सलाम’ संस्था के पदाधिकारियों ने बेटियों व माताओं के सम्मान को लेकर जिला कलक्टर मीना को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। वहीं जिला कलक्टर ने जैसलमेर विकास समिति के सचिव चंद्रप्रकाश व्यास तथा डाईट व्याख्याता बराईदीन सांवरा को सम्मानित किया। जिले में बॉस्केटबॉल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर कोच राकेश विश्नोई का भी सम्मानित किया गया।
समारोह में महिला आयोग जिलाध्यक्ष सुधा पुरोहित, उपखंड अधिकारी हंसमुख कुमार, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह भाटी, सहायक निदेशक महिला एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर भैरु प्रकाश नागर तथा सहायक जन सम्पर्क अधिकारी ईश्वरदान कविया के साथ बड़ी संख्या में नारी शक्ति उपस्थित रहीं। डाइट व्याख्याता बराईदीन सांवरा और व्याख्याता विजय बल्लाणी ने कार्यक्रम का संचालन किया।

Hindi News / Jaisalmer / JAISALMER NEWS- सोनार दुर्ग प्रोल में जमी ऐसी रंगत कि देखने के साथ सुनने वाले भी हो गए..

ट्रेंडिंग वीडियो