scriptजैसलमेर में टिड्डियों ने कई पेड़ों को किया चट, वनस्पति का भी किया सफाया | In Jaisalmer, locusts licked many trees, also eliminated vegetation | Patrika News
जैसलमेर

जैसलमेर में टिड्डियों ने कई पेड़ों को किया चट, वनस्पति का भी किया सफाया

एयरपोर्ट मार्ग और लाणेला में टिड्डी दलों का सफाया-मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में टिड्डियों ने कई पेड़ों को चट किया

जैसलमेरJun 01, 2020 / 08:06 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर में टिड्डियों ने कई पेड़ों को किया चट, वनस्पति का भी किया सफाया

जैसलमेर में टिड्डियों ने कई पेड़ों को किया चट, वनस्पति का भी किया सफाया

जैसलमेर. गत रविवार को सीमा क्षेत्र धनाना की ओर से आए टिड्डी दल का जैसलमेर एयरपोर्ट मार्ग पर पड़ाव डाले जाने के बाद सफाया किया गया। इसी दल से अलग हुए एक छोटे दल ने लाणेला गांव के पास पड़ाव किया था, वहां भी उन पर नियंत्रण की कार्रवाई करने का दावा सरकारी तंत्र की ओर से किया गया है। दूसरी ओर रविवार शाम जैसलमेर शहर में आए टिड्डी दल के एक समूह ने मुक्तेश्वर महादेव मंदिर व गड़ीसर के आगोर में डेरा डाला हुआ था। इन टिड्डियों ने मन्दिर परिसर में नीम और पीपल के कई पेड़ों को चट कर दिया। जानकारी के अनुसार टिड्डी दल ने यहां रात में पड़ाव डाला और सुबह तक वहीं बैठी नजर आई। उन्होंने पीपल के एक पुराने पेड़ के साथ नीम के कई पेड़ों व पौधों का सफाया कर दिया। मंदिर से जुड़े लोगों के साथ अन्यों ने थाली व ढोल बजाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया। दूसरी ओर टिड्डी चेतावनी संगठन के राजेश कुमार ने बताया कि जैसलमेर एयरपोर्ट मार्ग पर तीन गुणा चार किलोमीटर की लम्बाई वाले टिड्डी दल पर रविवार रात्रि ९.३० से सोमवार सुबह ८.३० बजे तक नियंत्रण के लिए लगातार प्रयास किए गए। इसी तरह से लाणेला गांव क्षेत्र में एक गुणा दो किलोमीटर के क्षेत्रफल में भी टिड्डी दल का सफाया किया गया।

Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर में टिड्डियों ने कई पेड़ों को किया चट, वनस्पति का भी किया सफाया

ट्रेंडिंग वीडियो