script‘जैसलमेर में गो स्वावलंबन और संवर्धन की अपार संभावनाएं’ | 'Immense potential for self-reliance and promotion in Jaisalmer' | Patrika News
जैसलमेर

‘जैसलमेर में गो स्वावलंबन और संवर्धन की अपार संभावनाएं’

-माहेश्वरी सेवा सदन कलाकार कॉलोनी में कार्यक्रम

जैसलमेरOct 19, 2022 / 08:49 pm

Deepak Vyas

‘जैसलमेर में गो स्वावलंबन और संवर्धन की अपार संभावनाएं’

‘जैसलमेर में गो स्वावलंबन और संवर्धन की अपार संभावनाएं’

जैसलमेर. स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन कलाकार कॉलोनी में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में अनंत विभूषित जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देव तीर्थ महाराज का आगमन हुआ। उन्होंने प्रवचन देते हुए कहा कि समुद्र मंथन में जहां- जहां अमृत की बूंदे गिरी, उन चार जगहों पर हर तीन साल में कुंभ का आयोजन होता है। उसी अमृत कलश की स्थापना पाक अधिकृत कश्मीर में शारदा पीठ में हुई। शारदा पीठ सनातनी संस्कृति की आस्था का केंद्र है, विश्व का अमृत केंद्र आजादी के 75 वर्षों बाद भी हमारी पहुंच से दूर है, हम सभी को सामूहिक पुरषार्थ करके धर्म की जड़ों से जुडऩे की जरूरत है। समारोह में जैसलमेर के मूल निवासी सेवानिवृत आइएएस डॉ. कमल टावरी ने गो माता से समृधि एवं ग्राम विकास, ग्राम स्वरोजगार विषय पर कहा कि गो स्वावलंबन आज के समय की मांग है, गौ माता के गोबर, गो-मूत्र, पंचगव्य, कच्ची घाणी, घास, गोबर गैस इत्यादि विषयों पर गोव-गांव, छोटे-छोटे उद्यमी तैयार करना आज के समय की मांग है। गो आधारित अर्थव्यस्था से ही हम विश्व गुरु बन सकेंगे। समारोह में ज्योतिषविद् सरस्वती गौड़ ने बताया कि गो माता दया का पात्र नहीं है, जैसलमेर जिले में गो स्वावलंबन और संवर्धन की अपार संभावनाए है, यहां पर सेवन घास, थारपारकर नस्ल सुधार, बैल चालित संयंत्रो इत्यादि विषयों पर कार्य करने की जरुरत हैं। हमें एकजुट होकर प्रयास करके अपना जीवन सार्थक करना चाहिए। गो सेवक भारतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गौ उत्पादों को तैयार करने के बाद मार्केटिंग की समस्या आती है, हम एकतंत्र विकसित कर रहे है जिसमें गौ उत्पाद बनाने वाले उद्यमी अपना सामान सीधे बाजार में बेच सकेंगे। संयोजक भगवानदास भूतड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Hindi News / Jaisalmer / ‘जैसलमेर में गो स्वावलंबन और संवर्धन की अपार संभावनाएं’

ट्रेंडिंग वीडियो