पर्यटकों की जुबानी
जर्मनी से आई अन्ना ने बताती है कि यहां की हवाओं में इतिहास की महक है। सोनार किले पर सूर्यास्त देखना बेहद अद्भुत था। दिल्ली से आए रोहित अवस्थी ने बताया कि रेगिस्तान सफारी और पारंपरिक राजस्थानी भोजन का अनुभव अविस्मरणीय है। हम हर साल यहां आने का सोच रहे हैं। इसी तरह अमेरिका से आए आरएस जॉन ने बताया कि जैसलमेर की संस्कृति और यहां के लोग बहुत ही गर्मजोशी से भरे हुए हैं। बाजारों में खरीदारी करना और लोक नृत्य देखना शानदार अनुभव रहा। मुंबई से आई निधि कुलकर्णी ने बताया कि यहां की यात्रा हमें हमारी भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर ले गई। दीपावली के बाद की रोशनी और बाजारों की चमक ने हमारे दिल जीत लिए।