scriptऐ भाई, जरा देख के…सडक़ के बीच कहीं भी हो सकता है गड्ढा | Patrika News
जैसलमेर

ऐ भाई, जरा देख के…सडक़ के बीच कहीं भी हो सकता है गड्ढा

स्वर्णनगरी में पिछले दो महीनों के दौरान मानसून की अच्छी बारिश ने एक तरफ हर किसी का दिल बाग-बाग कर दिया वहीं इससे सडक़ें व गलियां जगह-जगह से चाक-चाक हो गई हैं।

जैसलमेरSep 13, 2024 / 08:35 pm

Deepak Vyas

jsm
स्वर्णनगरी में पिछले दो महीनों के दौरान मानसून की अच्छी बारिश ने एक तरफ हर किसी का दिल बाग-बाग कर दिया वहीं इससे सडक़ें व गलियां जगह-जगह से चाक-चाक हो गई हैं। अच्छी भली सडक़ पर बीचोबीच या उसके किनारे पर गड्ढा दिखाई दे जाता है और बेफिक्री में वाहन चलाने वालों को इस वजह से कई बार बड़े झटके खाने पर विवश होना पड़ रहा है। कुछ इलाकों में तो गड्ढों के विस्तृत हो जाने से सडक़ें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। आम तौर पर जैसलमेर की सडक़ें अन्य शहरों की अपेक्षा में ज्यादा अच्छी मानी जाती है लेकिन हालिया बरसाती सीजन ने उनकी जगह-जगह पर कलई खोल कर रख दी है। पत्रिका टीम ने शहर भर का भ्रमण कर सडक़ों व गलियों का जायजा लिया तो निराश करने वाली तस्वीरें सामने आई। सडक़ के बीच वाले गड्ढों की वजह से दुपहिया वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को टूटे हुए किनारों के कारण सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन मुश्किल राहों के कारण पैदल चलने वालों को पैरों में मोच आने और वाहनों के पहियों सहित शॉकर आदि को झटके आने की पूरी संभावना बनी हुई है।

बड़े धोखे हैं इन राहों में…

  • हनुमान चौराहा से हजूरी समाज सेवा सदन से आगे तक जाने वाली पूरी सडक़ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। यहां कई जगहों पर सडक़ पर कटाव भी आया हुआ है। इससे गुजरने वाले दुपहिया चालकों को झटका-दर-झटका झेलना पड़ता है।
  • कुम्हार पाड़ा से जैन भवन जाने वाले मार्ग में सडक़ के दोनों ओर बड़े-बड़े कटाव आए हुए हैं। इसके अलावा पूर्व के गड्ढे बारिश से और बड़े हो चुके हैं।
  • माहेश्वरी भवन से अम्बेडकर कॉलोनी जाने वाली मुख्य सडक़ के ठीक बीच में इतना बड़ा गड्ढा हो गया है, जिससे बच कर निकलना दुपहिया के लिए भी कठिन होता है।
  • हनुमान चौराहा पर ही नेहरू पार्क के आगे सडक़ पर गड्ढा हो चुका है।
  • आसनी पथ से वाया गुलासतला गड़ीसर मार्ग में जगह-जगह पर सडक़ टूटी हुई है और गड्ढे हो चुके हैं।
  • घुरका-रेलानी पाड़ा में पूरी सडक़ ही बिखर रही है।
  • गांधी कॉलोनी की मुख्य सडक़ पर जगह-जगह गड्ढे वाहन चालकों का मानो स्वागत करते हैंं।
  • हनुमान चौराहा से गीता आश्रम जाने वाले मार्ग में भी बरसात ने गड्ढों की इफरात बना दी है।
  • छड़ीदार पाड़ा में सडक़ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और कंकरीट बाहर निकल कर फैल गई है।
  • ढिब्बा पाड़ा जाने वाली सडक़ के बीच में विशाल गड्ढा सैलानियों के लिए भी परेशानी का सबब बनता है

    पाइप लाइनों के लीकेज बने मुसीबत
    एक तरफ बारिश ने सडक़ों व गलियों की हालत खराब कर दी है वहीं दूसरी ओर पेयजल की पाइप लाइनों के लीकेज से न केवल उस जगह गड्ढे बन रहे हैं बल्कि उनमें पानी भरा रहने से स्थितियां और विकट हो जाती हैं। जैन भवन के मार्ग और उससे थोड़ा दूरी पर कलाकार कॉलोनी मार्ग में लीकेज के कारण गड्ढों में पानी भरा रहता है। यही स्थिति शहर में कई जगहों पर है। जानकारी के अनुसार जलदाय विभाग की तरफ से लीकेज ठीक करवाने का काम ठेकेदार के माध्यम से करवाया जाता है। सूत्रों ने बताया कि इस कार्य का पहले दिए गए ठेके की मियाद पूरी हो चुकी है।

Hindi News / Jaisalmer / ऐ भाई, जरा देख के…सडक़ के बीच कहीं भी हो सकता है गड्ढा

ट्रेंडिंग वीडियो