scriptजलदाय विभाग के नलकूपों से सामान हो रहा चोरी, मामला दर्ज | Goods being stolen from tube wells of water supply department | Patrika News
जैसलमेर

जलदाय विभाग के नलकूपों से सामान हो रहा चोरी, मामला दर्ज

फलसूंड थानांतर्गत जलदाय विभाग के नलकूपों पर चोरी की वारदातें बढऩे लगी है। आए दिन अज्ञात चोरों की ओर से नलकूपों से सामान चोरी किया जा रहा है। जिसको लेकर पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है।

जैसलमेरJun 09, 2023 / 07:19 pm

Deepak Soni

जलदाय विभाग के नलकूपों से सामान हो रहा चोरी, मामला दर्ज

पोकरण. नलकूपों से सामान हो रहा चोरी।

पोकरण. फलसूंड थानांतर्गत जलदाय विभाग के नलकूपों पर चोरी की वारदातें बढऩे लगी है। आए दिन अज्ञात चोरों की ओर से नलकूपों से सामान चोरी किया जा रहा है। विशेष रूप से बिजली के उपकरण चोरी कर लिए जाने से क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था बिगड़ रही है। जिसको लेकर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता की ओर से फलसूंड थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। फलसूंड पुलिस के अनुसार जलदाय विभाग के सहायक अभियंता भूराराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि जलदाय विभाग के नलकूपों पर आए दिन अज्ञात चोरों की ओर से सरकारी सामान की चोरियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि गत 28 मई को राजमथाई गांव में स्थित नलकूप संख्या 20 का ट्रांसफार्मर चोरी हो गया। जिसको लेकर डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता ने 30 मई को थाने में रिपोर्ट पेश की है। इसी प्रकार 4 जून को बांधेवा गांव के नलकूप संख्या 12 पर अज्ञात चोरों ने स्टार्टर चोरी कर लिया। 6 जून की रात राजमथाई गांव के नलकूप संख्या 26 की सर्विस लाइन आरमंड केबल 50 एसक्यूएम 50 मीटर चुरा ली। राजमथाई गांव के ही नलकूप संख्या 23 व 26 पर लगे ट्रांसफार्मर का तेल भी चुरा लिया। सरकारी सामान चोरी होने की घटनाओं से राजस्व हानि हो रही है। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक कालूसिंह कर रहे है।

Hindi News / Jaisalmer / जलदाय विभाग के नलकूपों से सामान हो रहा चोरी, मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो