सीमावर्ती गमनेवाला के निकट जमीन पर गिरी बिजली की हाइटेंशन तार प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने कई बकरियों की मौत हो गई। इस संबंध में गोरधनसिंह पुत्र खेतसिंह निवासी नेतसी ने पुलिस थाना रामगढ़ में रिपोर्ट पेश कर बताया कि पशु पालन पर आश्रित गोरधनसिंह, नारायणसिंह, मदनसिंह, धारसिंह, लालसिंह आदि मायथी तला पर स्थायी रूप से निवास करते है। गमनेवाला से विद्युत निगम की 11 केवी लाइन आ रही हैं, जिसकी तारें टूट कर नीचे गिरने से आस पास के क्षेत्र में विद्युत करंट फैल हुआ हैं। करंट लगने से करीब आधा दर्जन बकरियों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। उन्होंने जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने और पशुपालकों को हुए पशुधन के नुकसान की भरपाई करने की मांग की है।