scriptअज्ञात चारों ने रहवासी मकान लगाई सेंध, चुराए लाखों रूपए के सोने चांदी के गहने | Four unidentified persons broke into a residential house and stole gold and silver jewellery worth lakhs of rupees | Patrika News
जैसलमेर

अज्ञात चारों ने रहवासी मकान लगाई सेंध, चुराए लाखों रूपए के सोने चांदी के गहने

मोहनगढ कस्बे के बामणिया पाड़ा में सोमवार रात्रि में रहवासी मकान में चोरों ने हाथ साफ किए, वहीं एक अनाज के व्यापारी के गोदाम में डेढ़ िक्वंटल चने को चुरा ले गए।

जैसलमेरDec 31, 2024 / 08:50 pm

Deepak Vyas

jsm news
मोहनगढ कस्बे के बामणिया पाड़ा में सोमवार रात्रि में रहवासी मकान में चोरों ने हाथ साफ किए, वहीं एक अनाज के व्यापारी के गोदाम में डेढ़ िक्वंटल चने को चुरा ले गए। जानकारी मिलने पर मोहनगढ पुलिस थानाधिकारी प्रेम प्रकाश मय जाब्ते के घटना स्थलों का मौका मुआयना किया। घटना की पूरी जानकारी ली। जानकारी के अनुसार कस्बे के बामणिया पाड़ा निवासी गुमानाराम पुत्र दानाराम मेघवाल रात्रि में साढे ग्यारह बजे के करीब घर बने एक कमरे सो गए थे। पास में ही बने एक कमरे में घर सामान रखा हुआ था। वहीं उसके पास वाले कमरे मां व बहन सो रहे थे। रात्रि में घर का मुख्य द्वार भी बंद कर दिया था। वे घर में सामान रखे कमरे का ताला लगाना भूल गए। रात्रि में लगभग दो बजे के करीब अज्ञात चोरों ने सेंधमारी की। मंगलवार सुबह आठ बजे उठने के बाद सामान रखने वाले कमरे पहुंचे तब अलमारी खुली मिली। उसमें रखा सारा सामान गायब था। कुछ सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। कमरे में रखा एक बक्सा व सूटकेस गायब थे। खोज करने पर घर से दक्षिण दिशा में वे झाडिय़ों में बिखरे हुए मिले। अलमारी में रखे सोने चांदी के गहने सहित अन्य कीमती सामान चोरी हो गया। वहीं बक्से में रखे 25 हजार रूपये की नगदी भी चोर चुरा ले गए।

चोर पुराने जूत छोड़, नए जूते पहनकर गए

चोर मुख्य द्वार के पास अंदर की ओर रखे नए जूते भी ले गए। वहीं मुख्य द्वार पर पुराने जूते छोड़ गए। सूचना मिलने पर मोहनगढ़ पुलिस घटना स्थल पहुंची। वहीं जैसलमेर एमओबी की टीम भी मौके पर पहंची। जिसने घटना की जांच शुरू की तथा फिंगर प्रिंट आदि भी लिए। इसी तरह से मांजीसा मंदिर के पास आए अनाज के व्यापारी कमलेश कुमार खत्री के गोदाम से रात्रि के अंधेरे में चोरों ने लगभग डेढ क्वींटल चणा चुरा ले गए। यह घटना सीसीटीवी केमरे में भी कैद हुई, जिसके आधार पर पुलिस अनाज चोरों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Jaisalmer / अज्ञात चारों ने रहवासी मकान लगाई सेंध, चुराए लाखों रूपए के सोने चांदी के गहने

ट्रेंडिंग वीडियो