इन विषयों पर चर्चा
बैठक में अधिशासी अधिकारी जोधाराम विश्नोई ने पालिका क्षेत्र में विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए अनुमोदन करवाया। साथ ही कस्बे में अलग-अलग जगहों पर स्थित खाली भूखंडों की नीलामी करवाने, नदी, नाला, आगोर, तालाब के ओवरफ्लो आदि बहाव क्षेत्रों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने, मंदिर, मठ, छतरियों, पुराने धार्मिक स्थलों व सांस्कृतिक धरोहरों को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने, विभिन्न समाजों व संस्थाओं को भूमि आवंटन, घर-घर कचरा संग्रहण के लिए नई टैक्सी व ऑटो टिपर क्रय करने, पालिका कर्मचारियों के स्थायीकरण एवं पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति को लेकर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए और अनुमोदन किया गया।
पार्षदों ने बताई समस्याएं
बैठक में नगरपालिका नेताप्रतिपक्ष नारायण रंगा ने कस्बे के गली मोहल्लों में सफाई व्यवस्था व विकास कार्य करवाने की मांग की। साथ ही कच्ची बस्तियों में निवास कर रहे लोगों को सुविधाएं मुहैया करवाने पर चर्चा की। पार्षद आईदान पंवार ने कस्बे में नाले नालियोंं, सफाई, पेयजल पाइपलाइनों व रोशनी आदि विषयों से संबंधित मांगे रखी। दिनेश व्यास ने निविदाओं के दौरान 30 से 40 प्रतिशत कम में काम ले लेने और बाद में कार्य शुरू ही नहीं करने पर आपत्ति जताते हुए नए सिरे से निविदाएं निकालने एवं वाजिब दर पर काम देकर वार्डों में विकास कार्य करवाने की बात रखी। इस मौके पर भाटीलाल शर्मा, जितेन्द्रदयाल बोहरा, रमेश माली, श्रीकिशन प्रजापत, मांगीलाल गहलोत, राजेन्द्रसिंह चंपावत, विनोद गांधी, संतोषकुमार, पपुलाल शर्मा, नंदाबाई, हेमलता, अरुणा छीपा, जुबेदा खातुन, बबली, अमतुल्ला, कमला, सोनीदेवी, सुमनकुमारी, श्यामसुंदर, मदीनाबानो ने भी अपने विचार रखे।