जैसलमेर

पोकरण क्षेत्र में सात घंटे बंद रही बिजली, ग्रामीणों ने जताया रोष

पोकरण क्षेत्र के चाचा गांव के पास रविवार की शाम बारिश के दौरान एक विद्युत पोल टूट गया, जिसके बाद करीब सात घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही।

जैसलमेरSep 09, 2024 / 08:08 pm

Deepak Vyas

पोकरण क्षेत्र के चाचा गांव के पास रविवार की शाम बारिश के दौरान एक विद्युत पोल टूट गया, जिसके बाद करीब सात घंटे तक विद्युत आपूर्ति बंद रही। ग्रामीणों के सहयोग के बाद बिजली सुचारु की गई। जानकारी के अनुसार चाचा गांव सहित आसपास क्षेत्र में रविवार की शाम तेज बारिश का दौर चला। करीब छह बजे चाचा से खेतोलाई गांव जाने वाले मार्ग पर स्थित एक खेत में लगा विद्युत पोल टूटकर धराशायी हो गया। जिसके कारण चाचा गांव की विद्युत आपूर्ति बंद हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना डिस्कॉम के अधिकारियों को दी। देर रात 11 बजे तक भी कोई कार्मिक मौके पर नहीं पहुंचा। जिस पर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए स्वयं ही विद्युत पोल को ठीक करने कार्य शुरू कर दिया। रात करीब 12 बजे डिस्कॉम के कार्मिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की सहायता से विद्युत पोल ठीक कर एक बजे बाद विद्युत आपूर्ति सुचारु की। इस दौरान करीब सात घंटे तक बिजली बंद रहने से ग्रामीणों को परेशानी हुई।

खेत मालिक के मना करने के कारण हुई देरी

डिस्कॉम के सहायक अभियंता धर्मेन्द्रकुमार मीणा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर डिस्कॉम की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन जिस खेत में विद्युत पोल टूटा था, उसके मालिक ने पुन: उसके खेत में विद्युत पोल लगाने से इनकार कर दिया। ऐसे में काफी देर तक समझाइश की गई। इस कारण विद्युत पोल लगाने व बिजली सुचारु करने में देरी हुई। आपसी समझाइश के बाद विद्युत पोल को कुछ दूरी पर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारु की गई।

Hindi News / Jaisalmer / पोकरण क्षेत्र में सात घंटे बंद रही बिजली, ग्रामीणों ने जताया रोष

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.