वॉल्टेज मिलने पर सुचारु होगी जलापूर्ति
सांकड़ा सीडब्ल्यूआर में पानी भरा हुआ है, लेकिन हेडवक्र्स पर पर्याप्त वॉल्टेज नहीं मिलने के कारण जलापूर्ति गत एक पखवाड़े से बंद है। पर्याप्त वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति होते ही जलापूर्ति शुरू व सुचारु कर दी जाएगी।- छत्राराम, अधिशासी अभियंता पोकरण-फलसूंड पेयजल लिफ्ट परियोजना, पोकरण