अक्षत बांटने की दी जिम्मेवारी
उन्होंने बताया कि अक्षत कलश कार्यक्रम की जिम्मेवारियां बांट दी गई है। जिसके अंतर्गत पोकरण खंड संयोजक बींजराजसिंह रामदेवरा, सालमसिंह सांकड़ा, छायण मंडल संयोजक सुरेशकुमार, सहसंयोजक दुर्गसिंह, चंदनसिंह, सादा मंडल संयोजक कंवराजसिंह, सहसंयोजक दुर्गसिंह, भोमसिंह, रामदेवरा मंडल संयोजक आईरखसिंह, सहसंयोजक भोमसिंह, भंवरसिंह, लवां मंडल संयोजक संतोषकुमार, सहसंयोजक भंवरलाल, संतोष पालीवाल, ऊजला मंडल संयोजक अशोककुमार, झलारिया मंडल संयोजक गणेशाराम, सहसंयोजक सवाईसिंह, शंकरराम सुथार, देवीसिंह, नानणियाई मंडल संयोजक ओमप्रकाश, सहसंयोजक हिम्मतदान चारण, मूलसिंह गुड्डी, ओढ़ाणिया मंडल संयोजक जेठूसिंह, सहसंयोजक खुशालराम, खेताराम मेघवाल, सांकड़ा मंडल संयोजक रावलसिंह, सहसंयोजक गायड़पुरी, वीरमसिंह, भैंसड़ा मंडल संयोजक अचलसिंह, सहसंयोजक सांगसिंह, गुलाबसिंह, ओला मंडल संयोजक सवाईसिंह, सहसंयोजक बाबूलाल सुथार, सुरेन्द्रसिंह, मदासर मंडल संयोजक नरेन्द्रसिंह, सहसंयोजक नरपतदान, सवाईसिंह, जालोड़ा पोकरणा मंडल संयोजक गोपालसिंह, सहसंयोजक मदनसिंह, आमसिंह, सरदारसिंह की ढाणी मंडल संयोजक दमाराम, सहसंयोजक सोहन भारती, रामसिंह, भणियाणा मंडल संयोजक नरेन्द्र पालीवाल को बनाया गया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष हनुमानराम धोलिया, जिला धर्माचार्य प्रमुख शिवा गहलोत, जिला सहमंत्री तनेरावसिंह राजगढ़, बजरंग दल जिला संयोजक वीरमसिंह सनावड़ा, अमृतराम मेघवाल, संस्कृत भारती के अमरसिंह, प्रेमसिंह, मोहनलाल पुरोहितसर, मुरलीधर आदि उपस्थित रहे।