scriptसमझाइश के बाद 57वें दिन धरना समाप्त | Patrika News
जैसलमेर

समझाइश के बाद 57वें दिन धरना समाप्त

जैसलमेर शहर की गीता आश्रम कच्ची बस्ती पर स्थित भूखंड से बेदखल किए जाने के बाद पुनर्वास की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे रहे भंवरूराम और उनके परिजनों से समझाइश कर मंगलवार को 57 वे दिन धरना समाप्त करवाया गया।

जैसलमेरDec 10, 2024 / 08:30 pm

Deepak Vyas

jsm news
जैसलमेर शहर की गीता आश्रम कच्ची बस्ती पर स्थित भूखंड से बेदखल किए जाने के बाद पुनर्वास की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दे रहे भंवरूराम और उनके परिजनों से समझाइश कर मंगलवार को 57 वे दिन धरना समाप्त करवाया गया। इससे पहले नगरपरिषद के प्रशासक पवन कुमार, उपअधीक्षक पुलिस रूपसिंह इंदा, नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंह सोढ़ा, भाजपा के संजयसिंह और कंवराजसिंह चौहान आदि ने भंवरूराम से समझाइश की। संजयसिंह ने धरनार्थियों को जूस पिलाया। उन्हें बताया गया कि नगरपरिषद ने उच्च न्यायालय के आदेशानुसार भूखंड संख्या बी 125 से उन्हें बेदखल किया है। आयुक्त सोढ़ा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से समझाइश का दौर चल रहा था, वह मंगलवार को संपन्न हुआ। गौरतलब है कि नगरपरिषद ने गीता आश्रम चौराहा के पास स्थित भूखंड से भंवरूराम और उनके परिवार को बेदखल किया था। जिसके बाद से भंवरूराम मय परिवार कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देकर बैठ गए थे। उनका आरोप था कि उक्त भूखंड पर उनका करीब 35 साल पुराना कब्जा था, जहां वे परिवार के साथ निवास कर रहे थे। नगरपरिषद ने उनके आवेदन पर उसे पट्टा जारी नहीं किया और न ही नियमन किया गया।

Hindi News / Jaisalmer / समझाइश के बाद 57वें दिन धरना समाप्त

ट्रेंडिंग वीडियो